श्रेयस अय्यर ने दलीप ट्रॉफी को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ी तूफ़ानी फिफ्टी, सहम गई ऋतुराज की टीम

Published - 06 Sep 2024, 10:50 AM

Shreyas Iyer ने दलीप ट्रॉफी को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ी तूफ़ानी फिफ्टी, सहम गई ऋतुराज की...

बुची बाबू टूर्नामेंट में फ्लॉप हुए भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने दलीप ट्रॉफी 2024 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर धमाल मचा दिया। इंडिया सी टीम के खिलाफ खेले गए मैच में उनके बल्ले ने आग उगली और जमकर रन बटोरें। पहली पारी में सस्ते में आउट होने के बाद उन्होंने दूसरी पारी अर्धशतक जड़ी। श्रेयस अय्यर ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम के गेंदबाजों की धुनाई की। इसी के साथ उन्होंने (Shreyas Iyer) फ़ॉर्म हासिल करने के संकेत भी दे दिए।

Shreyas Iyer ने खेली ताबड़तोड़ पारी

  • भारत में दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत हो चुकी है। 5 सितंबर को इंडिया डी और इंडिया सी टीम के बीच दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें गेंदबाजों ने खूब धमाल मचाया।
  • बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल साबित हुआ। हालांकि, इस बीच इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
  • पहले पहले में उनका बल्ला खामोश रहा था, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। लेकिन अब दूसरी पारी में तेजतर्रार पारी खेल बवाल मचा दिया।

Shreyas Iyer ने दिए फ़ॉर्म में वापसी के संकेत

  • तीसरे ओवर में बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर ने छक्के-चौकों की बरसात करते हुए जमकर रन बटोरें। इंडिया डी के 40 रन के स्कोर पर दो विकेट खो देने के बाद उन्होंने मोर्चा संभाला।
  • श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे।
  • अंशुल कंबोज के गेंद को श्रेयस अय्यर ने बाउंड्री पर भेजने की कोशिश की, लेकिन बल्ले और गेंद का सही से संपर्क नहीं हो पाया। ऋतुराज गायकवाड ने आसान-सा कैच पकड़कर उन्हें पवेलीयन वापिस भेजा।

Shreyas Iyer ने जड़ा अर्धशतक

  • श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का 44 गेंदों पर 54 रन बनाना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, पिछले कई समय से वह आउट ऑफ फ़ॉर्म चल रहे हैं।
  • श्रीलंका दौरे पर उनका बल्ला खामोश रहा था। इसके बाद बुची बाबू टूर्नामेंट में भी वह अच्छी पारी नहीं खेल पाए। श्रेयस अय्यर ने तीन मैच की तीन पारियों में सिर्फ 38 रन बनाए।
  • बता दें कि श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 14 टेस्ट मैच में एक शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 811 रन बनाए हैं। 62 वनडे मैच में उनके नाम 2421 रन दर्ज हैं। 51 टी20 में वह 1104 रन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज का करियर होगा तबाह! गौतम गंभीर ने ढूंढा रिप्लेसमेंट, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में देंगे डेब्यू

यह भी पढ़ें: ‘वो ज्यादा खतरनाक हैं….’ गंभीर-द्रविड़ की तुलना करते हुए ऋषभ पंत ने इन्हें बताया भारत का बेस्ट हेड कोच

Tagged:

Ruturaj Gaikwad shreyas iyer indian cricket team duleep trophy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.