6,6,6,6,6,6,6... 7 चौके 15 छक्के, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बोला श्रेयस अय्यर का बल्ला, खेली 147 रन की तूफानी पारी

Published - 27 Nov 2025, 03:52 PM | Updated - 27 Nov 2025, 03:54 PM

Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: भारतीय एकदिवसीय टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए आखिरी वनडे में बुरी तरह से घायल हो गए थे। क्षेत्ररक्षण के दौरान कंगारू बल्लेबाज एलेक्स कैरी का शानदार कैच लपकते समय वह जमीन पर जोर से आ गिरे थे, जिससे उनके स्पिलिन लेकरेशन (तिल्ली का फटना) में गंभीर चोट लगी थी।

इसके बाद उन्हें वक्त रहते अस्पताल लेकर जाया गया और वहां पर उनकी सर्जरी हुई। हालांकि, अय्यर (Shreyas Iyer) अब स्वदेश लौट आए हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं, मगर इसी बीच उनकी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेली 147 रनों की तूफानी पारी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। चलिए आपको बताते हैं कि अय्यर ने यह पारी कब, कहां और किस टीम के खिलाफ खेली थी।

कब, कहां और किसके खिलाफ खेली थी ये पारी

श्रेयस अय्यर को भारत के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है जो पहली गेंद से ही गेंदबाजों पर प्रहार करने की ताकत रखते हैं। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 147 रन की शानदार पारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 में सिक्किम के खिलाफ फाइनल में खेली थी।

यह मैच मध्यप्रदेश के होल्कर स्टेडियम में खेला गया था, जहां मुंबई का सामना सिक्किम से हो रहा था। इस मैच में श्रेयस अय्यर मुंबई का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और मुश्किल परिस्थितियों में आकर उन्होंने 147 रन की आक्रामक पारी खेली थी, जिसे देखकर मैदान पर मौजूद दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ था।

इंदौर में आया Shreyas Iyer का तूफान

सिक्किम के खिलाफ मुंबई के तत्कालीन कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, लेकिन 22 के स्कोर पर मुंबई के दोनों सलामी बल्लेबाज, अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। मुंबई का स्कोर एक समय 22 पर दो विकेट हो गया था, लेकिन यहां से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर पारी को संभाला और देखते ही देखते हवाई फायर करना शुरू कर दिया।

Shreyas Iyer

अय्यर ने पहले 24 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और 38 गेंदों पर शतक तक पहुंच गए। यहां से अय्यर ने और तेजी से रन बनाने शुरू किया और देखते ही देखते 55 गेंदों पर 147 रन बनाकर आउट हो गए। मैच में अय्यर (Shreyas Iyer) के बल्ले से 7 चौके और 15 छक्के निकले थे। जबकि उनका स्ट्राइक रेट 267.27 का था।

6,6,6,6,6,6.... अबुधाबी टी10 लीग में मोईन अली ने मचाई तबाही, 285 के स्ट्राइक रेट से कूट डाले 134 रन

मुंबई ने 154 रन से जीता फाइनल

श्रेयस अय्यर के 147 और सूर्यकुमार यादव की 63 रन की पारी की बदौलत मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 258/4 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए थे। 259 रनों का पीछा करने उतरी सिक्किम की टीम 20 ओवर में 104/7 रन की बना सकी और 154 रन के बड़े अंतर फाइनल मैच हार गई।

बता दें कि, अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपनी पारी में कुल 15 छक्के मारे थे और इसके साथ ही वह मुंबई के लिए एक टी20 पारी में सर्वाधिक सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बने थे। जबकि मुंबई के लिए यह किसी भी बल्लेबाज की टी20 प्रारूप में सर्वाधिक व्यक्तिगत रनों की पारी भी है।

6,6,6,6,6,6,6.... CSK के ओपनर ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में मचाया कोहराम, 31 बॉल पर ठोका शतक, धोनी का सिर गर्व से किया ऊँचा

Tagged:

shreyas iyer cricket news Syed Mustaq Ali Mumbai vs Sikkim
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

उन्होंने यह पारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 में खेली थी।

अय्यर ने अपनी 147 रनों की पारी में कुल 15 छक्के मारे थे।