Shreyas Iyer ने भारत और श्रीलंका के बीच जारी बैंगलोर टेस्ट मैच में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। आज यानी शनिवार से भारत और श्रीलंका के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। ये मैच बैंगलोर के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
अपनी पहली पारी में टीम इंडिया ने 252 रन बनाए है, भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन 92 रन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बनाए हैं। उन्होंने अपनी आतिशी पारी से श्रीलंकाई गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए। आक्रमक तरीके से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने के सिक्स स्टेडियम से बाहर मार दिया था। जिसको देखकर स्टैन्ड में बैठी एक फैंस का मुंह खुला का खुला रह गया।
Shreyas Iyer का शॉट देखकर उड़ गए फैंस के होश
बैंगलोर में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारतीय बलेबाजों के आगे कड़ी चुनौती सामने आई है। सिर्फ 252 रनों पर भारतीय पारी सिमट गई और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबी इनिंग खेलने में नाकाम रहा है। अय्यर ने अपनी आज की पारी में संयम के साथ आक्रमक रवैया अपनाते हुए रन बनाए हैं। वहीं भारतीय पारी के 48वें ओवर में श्रेयस ने धनंजय डी सिल्वा के ओवर की आखिरी बॉल पर आगे बढ़ते हुए गज़ब का छक्का लगाया।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इस शॉट को इतना बखूबी से खेला कि गेंद स्टैन्ड में गिरने के बजाय स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी और स्टेडियम से बाहर चली गई। चिन्ना स्वामी में मौजूद दर्शक अय्यर (Shreyas Iyer) के इस सिक्स को देख कर अपनी आँखों पर विश्वास नहीं कर पाए। इसी बीच एक महिला फैन का ये शॉट देखकर हक्की बक्की रह गई। उनका ये रिएक्शन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
IND vs SL डे-नाइट टेस्ट में अब तक का हाल
इसके साथ ही अगर भारत और श्रीलंका के बीच जारी बैंगलोर टेस्ट की बात की जाए तो टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 252 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इस स्कोर तक पहुंचाने के लिए पारी का नायक माना जा सकता है। क्योंकि इस मैच की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नहीं हैं। टीम इंडिया का कि भी बल्लेबाज लंबे समय तक इस पिच पर नहीं टिक सका। श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों ने भारत के 8 विकेट लिए थे।
वहीं अब मेहमान टीम श्रीलंका के लिए भी बड़ी चुनौती सामने आ रही है। रिपोर्ट लिखने तक भारतीय टीम ने 22 ओवर डाल दिए हैं, जिसमें श्रीलंका टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 61 रन बनाए हैं।