IND vs SA 2021-22: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज में फतह हासिल करने के बाद भारतीय टीम अब साउथ अफ्रीका (IND vs SA) का दौरा करेगी. इस दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टेस्ट से होगी, जिसका पहला मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. इस मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर अभी से दुविधा पैदा हो गई.
न्यूजीलैंड के साथ समाप्त हुई सीरीज में मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) और श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) जैसे युवा खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया है. तो वही अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का खराब फॉर्म लगातार यहाँ भी जारी रहा. ऐसे में अब पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. और उस खिलाड़ी का नाम बताया हैं, जिसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) पहले टेस्ट मैच में मौका मिलना चाहिए.
अय्यर को टीम में बरकार रखने की जरूरत है: वीवीएस लक्षमण
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्षमण (VVS Laxman) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) 17 दिसम्बर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की जगह युवा बल्ल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को प्लेयिंग-11 में शामिल करने का सुझाव दिया हैं. स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान इस मामले पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उहोने कहा,
अय्यर ने मिले हुए मौके को अच्छी तरह लपका है और उनको टीम में बरकार रखने की जरूरत है. उन्होंने सेंचुरी और हाफ सेंचुरी लगाई, तो मैं उन्हें आगे भी मौका दूंगा. आप एक युवा बल्लेबाज को भरोसा दिलाना चाहते हैं, तो मैं अय्यर को यह भरोसा जरूर दूंगा.
रोहित शर्मा को टेस्ट फॉर्मेट में भी भारतीय टीम का उप-कप्तान बना देना चाहिए
रहाणे के टीम से बाहर होने के बाद टीम का अगला उपकप्तान किसे होना चाहिए के सवाल का जवाब देते हुए लक्ष्मण ने कहा,
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टेस्ट फॉर्मेट में भी भारतीय टीम का उप-कप्तान बना देना चाहिए. रहाणे बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में रोहित को यह भूमिका दी जानी चाहिए. इस समय इंडिया ए टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका में मौजूद हनुमा विहारी को लेकर लक्ष्मण ने कहा कि वह इस बल्लेबाज को टीम में जरूर जगह देंगे. भले ही उन्हें (IND vs SA) पहले टेस्ट की प्लेइंग XI में जगह न मिले, लेकिन स्क्वॉड में जगह जरूर मिलनी चाहिए.
3 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मुकाबला खेलेगी भारतीय टीम
IND vs SA दौरे पर रद्द होने की तलवार लटक रही थी, क्योंकि साउथ अफ्रीका में कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. लेकिन इस बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ANI पर इस बात की पुष्टि कर दी है कि Team India, साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी. विराट (Virat Kohli) एंड कंपनी 3 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मैचों के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. मगर चार T20I मैचों की सीरीज बाद में खेली जाएगी.