"वो आया और धो कर चला गया", श्रेयस अय्यर ने इस खिलाड़ी को माना RCB के खिलाफ जीत का असली हीरो

Published - 29 Mar 2024, 06:07 PM

"वो आया और धो कर चला गया", Shreyas Iyer ने इस खिलाड़ी को माना RCB के खिलाफ जीत का असली हीरो

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)की अगुवाई में केकेआर का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में अब तक कमाल का रहा है. टीम ने पहले मुकाबले में एसआरएच को घर पर रौंदा था. वहीं अब टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में आरसीबी को घर पर रौंदा है. अय्यर की ओर से अब तक शानदार कप्तानी देखी गई है. 29 मार्च को खेले गए मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस जीत के बाद श्रेयस अय्यर काफी खुश दिखे. उन्होंने पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में अपनी टीम को लेकर बड़ी कही है.

Shreyas Iyer ने की की तारीफ

  • आरसीबी को 7 विकेट से रौंदने के बाद श्रेयस अय्यर ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ की. उन्होने पोस्ट मैच में कहा
  • "हम पिछले गेम से अच्छी स्थिति में थे. जिस तरह से रसेल आए और उन्हें एहसास हुआ कि विकेट से गेंदबाजों को ज्यादा फायदा नहीं मिल रहा है और वे धीमी गति के विकेट पर गए.
  • देखिए जब नारायण ओपनिंग करने आते हैं तो उन्हें पता होता है कि उनका एक काम है इनफील्ड को खाली करना. आज हम इस पर विचार कर रहे थे कि उनसे शुरुआत की जाए या नहीं लेकिन उन्होंने शानदार काम किया.
  • एक छोर से बल्लेबाजी करना अच्छा रहा. दूसरे छोर से यह दो गति वाली थी. मैं इस समय ज्यादा उम्मीद नहीं कर रहा हूं. यह सिर्फ टूर्नामेंट की शुरुआत है. एक-दूसरे की सफलता का आनंद लेना चाहते हैं."

केकेआर ने जीता मुकाबला

  • इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने 182 रनो का स्कोर खड़ा किया था. आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए.
  • उन्होंने 59 गेंद में 83 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा कैमरून ग्रीन ने 21 गेंद में 33 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने 19 गेंद शेष रहते और 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
  • केकेआर की ओर से वैंकटेश अय्यर ने 30 गेंद में 50 रन बनाए. वहीं सुनील नारायण ने 22 गेंद में 47 रनों का योगदान दिया.

श्रेयस अय्यर की नाबाद पारी

  • पहले मुकाबले में एसआरएच के खिलाफ श्रेयस 0 रन पर आउट हो गए थे. लेकिन उन्होंने इस मैच में सूझ बूझ भरी पारी खेली और टीम के लिएं अंत तक खड़े रहे.
  • उन्होंने 24 गेंद में 39 रनों की पारी खेली थी. अय्यर ने अपनी पारी के दौरान 2 छक्के और 2 चौके अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 162.50 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की.

ये भी पढ़ें: रियान पराग ने फिफ्टी ठोक इन 3 ऑलराउंडर का बर्बाद कर दिया करियर!, जल्द टीम इंडिया में चयनकर्ता दे सकते हैं डेब्यू

Tagged:

shreyas iyer IPL 2024 RCB vs KKR