श्रेयस अय्यर ने चुने हुक शॉट से लेकर कवर ड्राइव तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, इन 5 दिग्गजों का लिया नाम
Published - 07 Sep 2025, 02:47 PM | Updated - 07 Sep 2025, 03:31 PM

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अयर (Shreyas Iyer) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पांच मैचों में 48.60 की औसत से कुल 243 रन बनाए. उसके बावजूद भी श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए नहीं चुना गया, जिसके बाद फैंस ने सेलेक्टर्स के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की.
लेकिन, श्रेयस अयर (Shreyas Iyer) को बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए का कप्तान नियुक्त किया. वहीं इस बीच श्रेयस सुर्खियों में आ गए हैं, उन्होंने 5 ऐसे खिलाड़ियों के नाम चुने हैं जो अपने विशेष क्रिकेटिंग शॉट्स के लिए मशहूर है. चलिए आपको बताते हैं कि वो खिलाड़ी कौन है, जिनके हुक शॉट और कवर ड्राइव के श्रेयस अयर दिवाने हैं!
इस खिलाड़ी के हुक शॉट के दिवाने हैं Shreyas Iyer
क्रिकेट की दुनिया में हर प्लेयर का खेलने का अपना एक ही अलग स्टाइल होता है. कोई भी प्लेयर किसी को कॉपी नहीं कर सकता है. बता दें कि हुक शॉट न जाने कितने क्रिकेटर्स ने लगाया होगा, लेकिन भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा इस शॉर्ट के स्पेशलिस्ट मास्टर माने जाते हैं. जब वह इस शॉट को चुनते हैं मानों जैसे गेंद पर 6 रनों की छाप लगी हो.
श्रेयस अयर (Shreyas Iyer) से पूछा गया कि कौन सा खिलाड़ी सबसे अच्छा हुक शॉट खेलता है तो उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम लिया. यही कराण है कि फैंस ही नहीं श्रेयस अयर (Shreyas Iyer) भी रोहित शर्मा के हुक शॉट के दिवाने हैं. बता दें कि रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर भी पहले कई बार कह चुके हैं कि हिटमैन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पुल और हुक शॉट खिलाड़ियों में से एक हैं.
श्रेयस अयर ने इन खिलाड़ियों का भी लिया नाम
श्रेयस अय्यर ने रोहित शर्मा के अलावा रैपिड फायर के दौरान अन्य खिलाड़ियों का भी नाम लिया. इन दौरान उन्होंने कई बड़े खुलासे किए. जब उनसे पूछा गया कि कवर ड्राइव कौन-सा खिलाड़ी सबसे बेहतर खेलता है तो अय्यर ने बिना संकोच किंग कोहली का नाम लिया.
विराट कोहली के कवर ड्राइव की दुनिया दीवानी है. उनके बेहतर इस शॉट को कोई ओर दूसरा बल्लेबाज नहीं खेल पाता है. जबकि जबकि ऑन ड्राइव में सचिन से बेहतर कोई नहीं है. उन्होंने इस शॉट्स खेलने में महारथ थी. वहीं अय्यर वे स्क्वायर कट में वीरेंद्र सहवाग और स्ट्रेट ड्राइव में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम लिया.
बता दें कि रिकी पोंटिंग का स्ट्रेट ड्राइव क्रिकेट के इतिहास के क्लासिक शॉट्स में गिना जाता है. वो इस शॉट्स को इसलिए ओरे से बेहतर खेल पाते थे कि पोंटिंग तकनीक, ताक़त, पोज़िशनिंग और फुटवर्क कमाल का था.
श्रेयस अय्यर को मिली टीम इंडिया की कप्तानी
इंडिया ए को ऑस्ट्रेलिया ए के साथ 2 मैचों की अनऑफिशियली टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने श्रेयस अयर (Shreyas Iyer) को कप्तान के रूप में चुना है. जबकि ध्रुव जुरेल को उपकप्तान के रूप में चुना गया है. खास बात यह कि अय्यर की कप्तानी में स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और मोहम्मद शमी भी खेलते हुए नजर आएंगे. इन दोनों खिलाड़ियों को सिर्फ दूसरे टेस्ट के लिए चुना गया है.
ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज के लिए भारत ए टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर ब्रार, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज (केवल दूसरे मैच के लिए).
यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 से बाहर होंगे संजू सैमसन, इस विकेटकीपर की होने जा रही टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड एंट्री
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर