24 चौके- 7 छक्के.., श्रेयस अय्यर ने उतार ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का भूत, तूफानी बल्लेबाजी कर जड़ा दोहरा शतक

author-image
Nishant Kumar
New Update
Shreyas Iyer, team India

भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) फिलहाल टीम से बाहर हैं। उन्हें इस साल की शुरुआत में बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। उनपर अनुशासन का पालन न करने का भी आरोप लगा। जो सालाना कॉन्ट्रैक्ट से उनके बाहर होने की वजह भी कहीं ना कहीं बना।

लेकिन जल्द ही वह श्रीलंका के खिलाफ वापसी करने वाले हैं। उससे पहले अय्यर के दोहरे शतकीय की बात करते हैं, जिसके जरिए उन्होंने जमकर चर्चा बटोरी। इस पारी में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब धुनाई की।

Shreyas Iyer ने ठोका दोहरा शतक

  • दरअसल, 2017 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का चयन ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ भारत के लिए हुआ था।
  • आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बाद उनका चयन हुआ था। इस दौरान उन्होंने अच्छा खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं।
  • अय्यर ने यहां 210 रनों की पारी खेली। उन्होंने 202 गेंदों का सामना करते हुए दोहरा शतक जड़ा।
  • उन्होंने इस दौरान 24 चौके और 7 छक्के लगाए। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 96 का रहा।

श्रीलंका के खिलाफ वापसी कर सकते हैं अय्यर

  • श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टीम इंडिया में वापसी की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम को चैंपियन बनाया था।
  • साथ ही उन्होंने मुंबई के लिए फाइनल में अच्छी पारी खेली थी, जिसकी वजह से संभावना है कि वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि वह वनडे में भारत के लिए अहम खिलाड़ी हैं।
  • मालूम हो कि वह वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
  • उन्होंने 11 मैचों में 500 से ज्यादा रन बनाए थे।

ऐसा रहा है श्रेयस का अब तक का करियर

  • श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 14 टेस्ट, 51 वनडे और 51 टी20 मैच खेले हैं।
  • इन मैचों में उन्होंने क्रमश: 811, 2383 और 1104 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उनके बल्ले से कुल 7 शतक निकले हैं।

ये भी पढ़ें : गौतम गंभीर के सामने अपनी मनमानी चला रही BCCI, हेड कोच के रिक्वेस्ट करने पर भी नहीं मान रही ये बात

team india shreyas iyer