"सिलेक्शन मेरे हाथ में नहीं...", अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी नजरअंदाज हो रहे श्रेयस अय्यर ने तोड़ी चुप्पी, चयनकर्ताओं पर भी कसा तंज 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"सिलेक्शन मेरे हाथ में नहीं...", अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी नजरअंदाज हो रहे श्रेयस अय्यर ने तोड़ी चुप्पी, चयनकर्ताओं पर भी कसा तंज 

भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पिछले साल वनडे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्हें जब-जब टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला. तब-तब उन्होंने बल्ले से रनों का अंबार लगा दिया.

जिसके लिए बीसीसीआई ने उन्हें ODI फॉर्मेट में साल 2022 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज के रूप में चुना था, लेकिन उसके बावजूद भी इस खिलाड़ी कभी टीम से बाहर निकाल दिया जाता है. जिस पर अय्यर ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Shreyas Iyer ने सिलेक्शन पर तोड़ी चुप्पी

Shreyas Iyer

भारत और श्रीलंका के बीच हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 2 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया ने पहला मुकाबला 2 रनों से जीतकर सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है. जिन्हें इस सीरीज में नजरअंदाज करते हुए वनडे सीरीज स्क्वाड में चुना गया है. हालांकि अय्यर इस प्रारूप में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं.

टी20 विश्व कप 2022 के बाद वनडे विश्व कप 2023 के लिए श्रेयस के लिए भारत की 15-सदस्यीय टीम में जगह बनाने में कठिन समय होगा. क्योंकि विराट कोहली निश्चित रूप से टीम में खेलते हुए नजर आएंगे. जबकि ऋषभ पंत, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी से चुनौति मिल सकती है. जिस पर (Shreyas Iyer) ने अपने विचार साझा करते हुए कहा,

"मैं नहीं जानता. मुझे वास्तव में इसकी परवाह नहीं है. मुझे अपना काम सही करना पसंद है. ये बातचीत वर्षों से चल रही है. यह कुछ ऐसा है जो मीडिया सामने ला रहा है. यह मेरे दिमाग में नहीं है. मेरा लक्ष्य विश्व कप जीतना है और ऐसी पारियां खेलना है जिससे टीम को मैच जिताने में मदद मिले. चयन मेरे हाथ में नहीं है.''

साल 2022 में ऐसा रहा अय़्यर का प्रदर्शन

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए साल 2022 बल्ले के साथ अच्छा गुजरा है. उन्होंने पांच टेस्ट मैचों की आठ पारियों में 60.28 की औसत से 422 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण मैच जिताऊ पारियां भी खेली. वहीं 17 वनडे मैचों में 55.69 की औसत से 724 रन बनाए, जबकि 17 टी20 मैचों में 463 रन बनाए. उन्होंने सभी प्रारूपों में 38 पारियों में 1489 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े: “मेरा रिकॉर्ड तोड़ने में अपनी हड्डियां ना तुड़वा ले”, उमरान मलिक की रफ्तार देख बौखलाए शोएब अख्तर, दे डाला जहरीला बयान

shreyas iyer IND vs SL 2023