Suryakumar Yadav: स्टार धुआंधार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव फिलहाल टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. हाल ही में उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में कप्तान बनाया गया था. उन्होंने भी इस श्रृंखला को 1-1 से बराबर किया था. टी-20 फॉर्मेट में बतौर खिलाड़ी सूर्या ने कमाल का प्रदर्शन किया है और इस प्रारूप में उन्होंने अपनी जगह को स्थाई भी कर लिया है.
मौजूदा समय में सूर्या की वजह से कई खिलाड़ियों को टी-20 टीम में शामिल होने का मौका नहीं मिलता, जिसकी वजह से कई खिलाड़ी आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी जगह नहीं बना पाते हैं. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं 3 ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में, जिन्हें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की वजह से भारतीय टीम का प्रतिनिध्तिव करने का प्रयाप्त मौका नहीं मिलता है. कौन है वो 3 खिलाड़ी? आईए जानते हैं इस लेख में.
संजू सैमसन
भारत के लिए वनडे और टी-20 में डेब्यू कर चुके संजू सैसमन को बहुत कम ही टी-20 प्रारूप का हिस्सा बनाया जाता है. संजू लगभग हर साल आईपीएल के जरिए शानादार बल्लबाज़ी करते हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में भी 30.17 की औसत के साथ 362 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है.
इसके अलावा घरेलू टूर्नामेंट में भी वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बाद भी उन्हें भारतीय टी-20 टीम में मौका नहीं मिलता है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए संजू सैमसन को मौका नहीं दिया गया था.
हालांकि इस दौरे पर उन्हें वनडे सीरीज़ में मौका मिला और उन्होंने आखिरी मुकाबले में शतकीय पारी भी खेली थी. भारत के लिए साल 2015 में अपना टी-20 डेब्यू करने वाले संजू आज भी टीम में अपनी जगह को स्थाई नहीं कर पाए हैं. भारत के लिए उन्होंने 16 वनडे मैच में 56.66 की शानदार औसत के साथ 510 रनों को अपने नाम किया है. जबकि 25 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 18.70 की औसत के साथ 374 रन बनाए हैं.
नितिश राणा
साल 2016 से नितिश राणा आईपीएल का हिस्सा हैं. उन्होंने पहले सीज़न से ही मुंबई इंडियंस के लिए खूब रन बनाए हैं. आईपीएल 2017 में राणा ने 13 मैच में 30.27 की औसत के साथ 333 रन बनाकर अपना ध्यान चयनकर्ताओं की ओर खींचा था. राणा लगभग सभी आईपीएल सीज़न में कमाल का प्रदर्शन करते हैं.
इसके बावजूद भी उन्हें भारतीय टी-20 टीम में शामिल नहीं किया जाता है. हालांकि इसके पीछे की वजह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)और अन्य खिलाड़ियों का लगातार अच्छा प्रदर्शन करना है. राणा को साल 2021 में श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी-20 टीम में डेब्यू करने का मौका मिला था, लेकिन वे खासा कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने अपने डेब्यू वनडे मैच में 7 रन बनाए थे.
वहीं अपने डेब्यू टी-20 मैच में वे केवल 9 रन ही जोड़ पाए. राणा ने अब तक भारत के लिए 2 टी-20 मैच में 15 रन बनाए हैं. इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में दुबारा मौका नहीं मिला है. नितिश इस बार आईपीएल 2024 में अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करना चाहेंगे.
श्रेयस अय्यर
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ के शुरूआती दो मुकाबले के लिए टीम इंडिया में जगह दिया गया था. लेकिन वे खासा कमाल नहीं कर पाए. अय्यर को भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा. अय्यर को भी पिछले कुछ सालों से टी-20 टीम में पर्याप्त मौका नहीं मिला है.
सूर्या के लगातार अच्छा प्रदर्शन करने से अय्यर को भी नज़रअंदाज कर दिया जाता है. हालांकि टी-20 प्रारूप में अय्यर का आंकड़ा काफी दमदार रहा है. उन्होंने 30.66 की औसत के साथ बल्लेबाज़ी की है. इसके बाद भी उन्हें भारतीय टी-20 टीम में पर्याप्त मौके नहीं दिए जाते हैं.
हाल ही में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतक भी जमाया था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ मे निराश प्रदर्शन करने के बाद उन्हें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हाथ धोना पड़ा. भारत के लिए 14 टेस्ट मैच में अय्यर ने 36.86 की औसत के साथ 811 रनों को अपने नाम किया है.
इसके अलावा 59 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 49.64 की औसत के साथ 2383 रन बनाए हैं. वहीं 59 टी-20 मैच में अय्यर के नाम 1104 रन हैं. टेस्ट में उनके नाम एक शतक,जबकि वनडे में उन्होंने 5 शतक जड़ा है.
ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह ने दिखाई दरियादिली, बॉल बॉय के सिर पर मारी गेंद, फिर बुलाकर दिया ऑटोग्राफ़ और खास तोहफा, वीडियो देखें