IPL 2022 के 41वें मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरूआत बेहद खराब रही है. महज 84 रन पर केकेआर ने 6 अहम विकेट गंवा दिए है. इसमें कुलदीप यादव का बड़ा योगदान रहा है. पारी के 14वें ओवर में कोलाकाता टीम ने 2 बड़े विकेट दिए. इस ओवर में पहले कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कुलदीप की जाल में फंस गए. इसके बाद आंद्रे रसेल भी बिना खाता खोले वापस पवेलियन चलते बने.
पहले Shreyas Iyer बने कुलदीप का शिकार, फिर रसेल ने भी फेंका विकेट
14वें ओवर की पहली गेंद पर ना चाहते हुए भी कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शॉट खेलने की कोशिश की और ऋषभ पंत ने अपनी विकेटकीपिंग की चालाकी बदौलत उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाने में मदद भी की. कुलदीप यादव के 14वें स्पेल की पहली ऑफ स्टंप पर पड़ी गुगली गेंद को श्रेयस ने लेग साइड पर हटकर कट करने की कोशिश की. लेकिन, अंत में शरीर से दूर जाती गेंद को उन्होंने मारने का प्रयास किया.
इस दौरान कप्तान पंत ने आसान सा कैच लिया. लेकिन, फील्ड अंपायर ने रिव्यू लिया. जिसमें साफ दिखाई दिया की गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई बाहर जा रही थी और उस दौरान नियंत्रण में नहीं होने के बावजूद पंत ने दायीं तरफ़ नीचे झुककर ज़मीन से थोड़ा ऊपर इस गेंद को अपने दस्तानों में ले लिया. इसी के साथ 42 रन पर श्रेयस अय्यर की पारी खत्म हुई.
Shreyas Iyer Wicket https://t.co/savDNbP85w
— Shilpi sharma (@Itsshilpisharma) April 28, 2022
इस तरह आउट हुए आंद्रे रसेल
हालांकि इसी ओवर में कुलदीप ने कोलकाता को एक और बड़ा झटका रसेल (Andre Russell) के तौर पर दिया. 14वें ओवर की चौथी गेंद स्टंप पर गुगली थी. इस धीमी गति से गुड लेंथ पर, रसल आगे निकलकर उसे लेग साइड पर तारामंडल में भेजना चाहते थे. लेकिन, गेंद घूमी और उनके बल्ले को बीट करते हुए बाहर निकली. इस दौरान विकेटों के पीछे पंत के पास एक आसान स्टंपिंग करने का मौक़ा था. लेकिन, गेंद को लपक नहीं पाए. हालांकि भाग्य ने उनका साथ दिया और गेंद दस्तानों पर लगकर स्टंप्स में जा घुसी. इस तरह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बाद रसेल भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
Andre Russell Wicket VIDEO #IPL2022 https://t.co/h4epq9xPLk
— Shilpi sharma (@Itsshilpisharma) April 28, 2022