श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज से भी बाहर, टीम इंडिया का नया उपकप्तान हुआ घोषित
Published - 07 Dec 2025, 12:46 PM | Updated - 07 Dec 2025, 12:47 PM
Table of Contents
Shreyas Iyer: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज को दो-एक से जीतने के बाद भारतीय टीम का लक्ष्य न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतना होगा। लेकिन श्रृंखला शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।
एकदिवसीय प्रारूप के नियमित उप कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ब्लैककैप्स के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं, जिसके बाद टीम इंडिया को एक नया उप कप्तान वनडे फॉर्मेट में मिल सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि चयन समिति किस खिलाड़ी को उप कप्तान की नई जिम्मेदारी सौंप सकती है।
Shreyas Iyer का बाहर होना तय!
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में उप कप्तान नियुक्त किया था, लेकिन सिडनी वनडे में फील्डिंग के दौरान अय्यर चोटिल हो गए थे। मैच में एलेक्स कैरी का कैच पकड़ते समय अय्यर जोर से जमीन पर गिरे थे, जिसके कारण उनकी तिल्ली (Spleen) फट गई थी।
इस चोट के कारण अय्यर (Shreyas Iyer) को आईसीयू में भी भर्ती रहना पड़ा था, लेकिन अब वह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं पर उनका कीवियों के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापसी करना थोड़ा मुश्किल माना जा रहा है और यही कारण है कि उन्हें इस सीरीज से बाहर रहना पड़ सकता है।
कप्तान शुभमन गिल हुए फिट
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चोट के कारण कप्तान शुभमन गिल भी वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे। गिल टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच की पहली पारी में स्लॉग स्वीप खेलते समय चोटिल हो गए थे, जब अचानक से उनकी गर्दन में तेज दर्द शुरू हो गया था।
इसके बाद गिल अपनी गर्दन तक नहीं घूमा पा रहे थे और इसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती तक होना पड़ा। हालांकि, अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और कीवियों के खिलाफ वनडे सीरीज में उनको कप्तानी करते देखा जा सकता है।
ये खिलाड़ी बनेगा नया उप कप्तान
शुभमन गिल की कप्तानी में वापसी और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है। दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुभमन गिल के बाहर होने के बाद केएल ही टीम की कप्तानी कर रहे थे और उनके नेतृत्व में भारत ने श्रृंखला को 2-1 से जीता था।
यही कारण है कि जब तक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मैदान पर वापसी नहीं करते हैं तब तक वनडे टीम के उप कप्तान के तौर पर केएल राहुल का चयन किया जा सकता है। बता दें कि, केएल को कप्तान बनाने से न सिर्फ कप्तानी में शुभमन गिल को मदद मिलेगी, बल्कि वह विकेट के पीछे से बेहतर फील्ड प्लेसमेंट भी कर सकते हैं। बता दें कि, भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी 2026 से हो रही है।
न्यूजीलैंड सीरीज से पहले केएल राहुल को 440 वोल्ट का झटका, कटा उनका पत्ता, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर