अफ्रीका ODI सीरीज से श्रेयस अय्यर बाहर, अब केएल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का उपकप्तान

Published - 31 Oct 2025, 04:47 PM | Updated - 31 Oct 2025, 04:51 PM

Team India

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज खेल रही हैं और उसके बाद टीम इंडिया (Team India) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मैट्स में सीरीज खेलनी हैं। इसमें दो टेस्ट , तीन वनडे और पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

वनडे सीरीज का आगाज़ 30 नवंबर से होगा और इस सीरीज में कप्तान शुभमन गिल होंगे , तो वही उपकप्तान श्रेयस अय्यर की जगह इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता हैं। यह खिलाड़ी केएल राहुल नहीं बल्कि कोई और खिलाड़ी हैं जो कमान संभालेगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का कप्तान और उपकप्तान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान शुभमन गिल के हाथों में रहने की संभावना है। युवा सलामी बल्लेबाज गिल को एकदिवसीय प्रारूप में टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है।

उनकी संयमित बल्लेबाजी, समझदार कप्तानी और रणनीतिक सोच ने चयनकर्ताओं का भरोसा जीता है। गिल को भारतीय क्रिकेट के भविष्य के नेता के रूप में देखा जा रहा है, जो टीम को एक नई दिशा और ऊर्जा प्रदान कर सकते हैं।

वहीं, श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। अय्यर सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे, और उनका चयन पूरी तरह उनकी रिकवरी पर निर्भर करेगा।

ऐसे में, अगर अय्यर समय पर फिट नहीं हो पाए, तो जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाए जाने की संभावना है। बुमराह न सिर्फ टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं, बल्कि उनकी रणनीतिक समझ और शांत स्वभाव उन्हें कप्तानी समूह में एक अहम भूमिका देता है।

बुमराह पहले भी टीम के नेतृत्व समूह का हिस्सा रह चुके हैं और उनकी नेतृत्व क्षमता की सराहना कई पूर्व क्रिकेटरों ने की है।

इस तरह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल कप्तान और जसप्रीत बुमराह उपकप्तान के रूप में टीम इंडिया का नेतृत्व करते नजर आ सकते हैं, जबकि श्रेयस अय्यर चोट के चलते टीम से बाहर रह सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह का बतौर कप्तान रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अब तक भारतीय टीम की कप्तानी तीनों फॉर्मेट्स में सीमित मौकों पर की है, लेकिन हर बार उन्होंने अपने शांत स्वभाव और रणनीतिक सोच से प्रभावित किया है।

बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 3 मैचों की कप्तानी की है, जिसमें भारत को 1 जीत, 1 हार और 1 ड्रॉ मिला। उन्होंने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी की शुरुआत की थी, जबकि 2024 में ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज की।

टी20 फॉर्मेट में बुमराह ने 2023 में आयरलैंड के खिलाफ पहली बार टीम इंडिया की कमान संभाली। उनकी कप्तानी में भारत ने दोनों मुकाबले जीते और सीरीज 2-0 से अपने नाम की। सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर बुमराह का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है , कुल 5 मैचों में उन्होंने 3 जीत, 1 हार और 1 ड्रॉ हासिल किया है।

बुमराह की शांत प्रकृति, सटीक रणनीति और दबाव की स्थिति में संयम बनाए रखने की क्षमता उन्हें एक भरोसेमंद और परिपक्व कप्तान बनाती है। वह टीम (Team India) को आगे से लीड करने वाले खिलाड़ियों में से हैं, जो अपने प्रदर्शन से उदाहरण पेश करते हैं।

30 नवंबर से होगा वनडे सीरीज का आगाज़

भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर 2025 से तीन मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज का आगाज़ होने जा रहा है। यह सीरीज भारत में खेली जाएगी, इस सीरीज में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

बीसीसीआई (BCCI) ने इस बहुप्रतीक्षित सीरीज का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसमें तीन मुकाबले क्रमशः रांची, रायपुर और विशाखापट्टनम में खेले जाएंगे। सभी मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे।

ये भी पढ़े : तीसरे टी20 से संजू सैमसन को ड्रॉप कर रहे कोच गंभीर, ये विस्फोटक विकेटकीपर करेगा रिप्लेस

Tagged:

shubman gill team india IND VS SA jasprit bumrah

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है।

इस वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी।