चोट के चलते अफ्रीका ODI सीरीज से बाहर श्रेयस अय्यर, RCB का ये धाकड़ खिलाड़ी करेगा नंबर-4 की पोजीशन पर रिप्लेस

Published - 27 Oct 2025, 01:44 PM | Updated - 27 Oct 2025, 01:48 PM

Shreyas Iyer

भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेलने के लिए मौजूद है। लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोटिल हो गए हैं।

भारतीय टीम को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना है। इस सीरीज से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बाहर हो सकते हैं। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी को रिप्लेस किया जा सकता है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर कौनसा खिलाड़ी श्रेयस की जगह ले सकता है।

चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर Shreyas Iyer

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हुई है। इस वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने एडिलेड वनडे मुकाबले में 61 रनों की शानदार पारी भी खेली थी। लेकिन सिडनी में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में फील्डिंग के दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सिडनी वनडे मुकाबले में फील्डिंग कर रहे थे, ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने एक शॉट खेला और वह कैच पकड़ने के चक्कर में श्रेयस अय्यर चोट लगवा बैठे। हालांकि इस बीच श्रेयस ने वह शानदार कैच भी पड़ा लेकिन उसके बाद वह मैदान के बाहर चले गए थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि श्रेयस अय्यर की चोट गंभीर है और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : कैनबरा टी20 से ठीक 24 घंटे पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, हॉस्पिटल में 7-8 दिनों के लिए भर्ती हुआ स्टार खिलाड़ी

श्रेयस अय्यर को रिप्लेस कर सकता है RCB का यह खिलाड़ी

भारतीय टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल होने के बाद हर किसी के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में उनका रिप्लेसमेंट कौन होगा? तो आपको बता दे श्रेयस के स्थान पर आरसीबी से खेलने वाले इस खिलाड़ी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है।

रजत पाटीदार को मिल सकता है टीम में मौका

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच नवंबर के महीने में खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में आरसीबी की टीम के कप्तान रजत पाटीदार को श्रेयस अय्यर के स्थान पर टीम में खेलने का मौका मिल सकता है।

रजत लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं इसी वजह से उन्हें यहां पर खेलने का मौका मिल सकता है। रजत पाटीदार के पिछले दस मुकाबले के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने इस दौरान 747 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और एक दोहरा शतक शामिल है।

घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं रजत पाटीदार

रजत पाटीदार की बात की जाए तो घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी हो या फिर दिलीप ट्रॉफी, रजत पाटीदार ने हर जगह रन बनाए हैं। उन्होंने दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में शानदार शतक जड़ा था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी जमकर रन बनाए थे। इसी वजह से श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें टीम में जगह मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : 6,6,6,4,4,4,4…. गेंदबाज से टीम के बेस्ट बल्लेबाज बन गए भुवनेश्वर कुमार, 8वें नंबर पर आकर जड़ डाला ऐतिहासिक 128 रन का

Tagged:

RCB shreyas iyer IND VS SA Rajat Patidar cricket news

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा।