टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की इंजरी ने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ-साथ उनकी आईपीएल फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टेंशन बढ़ा दी है. अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट में इंजरी के चलते बल्लेबाजी करने नहीं आए थे. उसके पीछे कारण बताया गया था कि उनकी पीठ में इंजरी हुई है. इस खबर के बाद उनके समर्थकों में शोक की लहर सी दौड़ गई थी. वहीं अब उनकी इजरी को लेकर ताजा अपडेट सामने आ रहा है कि वह IPL के पूरे सीजन और WTC फाइनल से बाहर हो सकते हैं.
Shreyas Iyer ने KKR और टीम इंंडिया को दिया बड़ा झटका
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. उन्होंने अपनी शानदार बैटिंग से टीम इंडिया को काफी मैच जीताए हैं. लेकिन इस खिलाड़ी के इंजर्ड हो जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
श्रेयस अय्यर ने अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे और अंतिम टेस्ट के दौरान पीठ के मुद्दों की शिकायत की. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए. वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अय्यर अपनी चोट की वजह से IPL2023, आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) फाइनल खेले चूक सकते हैं.
Shreyas Iyer set to miss IPL 2023 and WTC Final. (Reported by TOI).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 22, 2023
IPL 2023 का नहीं बन पाएंगे हिस्सा
IPL 2023 का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है. सीजन के शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है. सभी टीमों के खिलाड़ी अपने कैंपों के साथ जुड़कर अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहा रहे हैं. लेकिन KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बैक इंजरी इस सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. ऐसे में शाहरूख खान की टीम के मुसीबते बढ़ गई है कि उनकी जगह टीम की कमान कौन संभालेगे?
WTC 2023 के फाइनल हो सकते हैं बाहर
भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. जहां टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा. यह महामुकाबला 7 जून को इंग्लैंड में खेला जाना है. जिसमें अभी 3 महीने का समय बाकी है. लेकिन रिपोर्ट्स में दांवा किया जा रहा हैं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस फाइनल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. हालांकि उनकी मैडिकल रिपोर्ट्स अभी सामने नहीं आईं है कि उन्हें अपनी इंजरी से उबरने में कितना समय लग सकता है. लेकिन बीसीसीआई जल्द इस मामले पर अपना स्पष्टीकरण दें सकती है.
यह भी पढ़े: रोहित-विराट आज चेन्नई में रचेंगे इतिहास, सचिन-गांगुली को पीछे छोड़ हासिल करेंगे यह खास कीर्तिमान