VIDEO: Rohit, Iyer, Shardul का ये डांस वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

author-image
Sonam Gupta
New Update
rohit sharma shreyas iyer dance video

Team India के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे Shreyas Iyer ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शतक जड़ दिया। वह डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इसके बाद से चारों ओर अय्यर की ही चर्चा हो रही है। इस बीच मुंबईकर रोहित शर्मा ने एक डांस वीडियो शेयर करते हुए अय्यर के शतक की तारीफ की है। इस वीडियो में अय्यर, Rohit Sharma और शार्दुल को डांस मूव्स सिखाते दिख रहे हैं।

अय्यर संग Rohit Sharma ने दिखा दिखाए मूव्स

न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रीन पार्क में डेब्यू मैच में शतक लगाकर Shreyas Iyer ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की है। अय्यर ने पहली पारी में 105 रनों की पारी खेली और भारत को 345 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की। अब अय्यर की इस लाजवाब पारी के लिए चारों ओर उनकी तारीफ हो रही है। इस बीच अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले Rohit Sharma ने भी अय्यर की पारी की सराहना की है।

इसके लिए हिटमैन ने एक डांस वीडियो शेयर किया है। जिसमें अय्यर और उनके साथ शार्दुल ठाकुर भी नजर आ रहे हैं। ये तीनों ही "कोई शहरी बाबू-कोई लहरी बाबू" पर डांस करते नजर आ रहे हैं। अय्यर आगे खड़े हैं, जबकि Rohit Sharma और शार्दुल पीछे स्टेप्स कर रहे हैं। ये वीडियो हिटमैन ने जैसे ही शेयर किया, वैसे ही कमेंट्स आने शुरु हो गए हैं। रितिका सजदेह ने कमेंट करते हुए लिखा- 'Little twinkle toes'। तो वहीं दिनेश कार्तिक ने लिखा- 'So Cute'। बता दें, रोहित शर्मा को इस 2 मैच की टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है।

विराट कोहली ने दी शाबासी

rohit sharma

केएल राहुल के रूल्ड आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। वह विराट कोहली की जगह मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन किया। अय्यर ने टेस्ट डेब्यू में शतक लगाते हुए खुद को एलीट लिस्ट में शामिल कराया। कोहली ने अपनी जगह खेल रहे अय्यर की पारी की तारीफ की। कप्तान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अय्यर की तस्वीर लगाते हुए लिखा-

‘आप शानदार खेले और आपको बधाई अपने टेस्ट डेब्यू में सेंचुरी के लिए।’

बता दें, विराट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से टीम का हिस्सा होंगे और कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। मगर अय्यर के शतक के बाद टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि कोहली के आने के बाद वह किसे बेंच पर बैठाएंगे।

Rohit Sharma shreyas iyer team india vs new zealand