श्रेयस अय्यर ने दिल्ली की जीत के बाद कप्तानी पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे टीम की कप्तानी करना है पंसद

author-image
Shilpi Sharma
New Update
श्रेयस अय्यर ने दिल्ली की जीत के बाद कप्तानी पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे टीम की कप्तानी करना है पंसद

बुद्धवार को IPL 2021 का 33वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs DC) के बीच खेले गया. इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक बार फिर से जबरदस्त फॉर्म में दिखे. इसी साल कंधे में इंजरी के चलते वो पहले चरण में टीम से नहीं जुड़ सके थे. उनकी जगह टीम की कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दी गई थी. उन्होंने अपनी कप्तानी में दिल्ली को कई मैच जिताए. यूएई लेग में भी टीम ने जहां से मैच छोड़ा था वहीं से शानदार शुरूआत की और जीत के साथ अकंतालिका में एक बार से पहले स्थान पर काबिज हो गई है.

दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद टीम के खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

Shreyas Iyer

दूसरे चरण में उनकी वापसी तो हो चुकी है. लेकिन, टीम प्रबंधन ने पंत के साथ ही इस सीजन में कप्तान के तौर पर जाने का फैसला किया है. यूएई में बुद्धवार को खेले गए मुकाबले पिछले साल कप्तान रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के फॉर्म में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. हमेशा की तरह उन्होंने फिर से दबंग अंदाज में 47 रन की नाबाद पारी खेली. इस मुकाबले के खत्म होने के बाद उन्होंने अपने बयान में कहा कि, उन्हें आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी करना पसंद है.

लेकिन, वह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को 2021 सीजन के आखिर तक कप्तान बनाए रखने के टीम प्रबंधन के फैसले का सम्मान करते हैं. बता दें कि पिछले साल उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल तक का सफर किया था. लेकिन, खिताब पर कब्जा करने से चूक गई थी. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद उनका कहना था कि, वह टीम की रणनीति को समझते हैं और उन्हें किसी भी तरह की शिकायत नहीं है. दिल्ली ने यह मैच 8 विकेट से जीता.

ऋषभ को कप्तान बनाए रखने वाले टीम प्रबंधन के फैसले का सम्मान करता हूं- Shreyas Iyer

publive-image

मुकाबले के बाद जब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से कप्तानी और उनके प्रदर्शन को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि,

‘जब मुझे कप्तानी सौंपी गई थी तो मैं मानसिक तौर पर अलग तरह की स्थिति में था और फैसला लेने की मेरी क्षमता और सहनशीलता का स्तर बहुत अच्छा था. मुझे पिछले दो सालों में इसका फायदा मिला.’

आगे ऋषभ पंत को सौंपी गई कप्तानी के बारे में बात करते हुए उन्होंने ये भी कहा कि,

"ऋषभ पंत इतनी अच्छी तरह से टीम का नेतृत्व कर रहे हैं इसलिए प्रबंधन ने इस सीजन में उनके साथ बने रहने का फैसला किया और मैं टीम के फैसले का पूरी तरह से समर्थन करता हूं. मेरा उद्देश्य टीम को जीतने में मदद करना है".

publive-image

इस सिलसिले में आगे उन्होंने ये भी कहा कि,

‘यह फ्रेंचाइजी का फैसला है और उन्होंने जो भी निर्णय लिया है मैं उसका सम्मान करता हूं. ऋषभ सत्र के शुरू से ही अच्छी तरह से टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और उन्हें लगा कि उसे सत्र के आखिर तक कप्तान बनाए रखना चाहिए और मैं इस फैसले के साथ हूं.’

सनराइजर्स हैदराबाद ऋषभ पंत श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021