सस्ते में पवेलियन लौटे श्रेयस अय्यर, तो साई सुदर्शन-पड्डीकल का चमका बल्ला, इंडिया A के बल्लेबाजों का ऐसा रहा कंगारुओं के खिलाफ हाल

Published - 18 Sep 2025, 06:10 PM | Updated - 24 Oct 2025, 08:02 PM

Shreyas Iyer, Sai Sudarshan , Devdutt Padikkal ,  India A,  Australian  A, ind a vs aus a

India A: भारतीय टीम जहाँ संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप 2025 खेल रही है, वहीं भारत ए की टीम अपने घरेलू मैदान पर कंगारुओं से भिड़ रही है। वे दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच खेल रहे हैं, जो लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच का तीसरा दिन समाप्त हो गया है।

इस दौरान भारतीय बल्लेबाज़ साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल ने ऑस्ट्रेलिया ए के गेंदबाज़ों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने निराश किया। तो चलिए आपको शुरुआत से ही पूरी जानकारी देते हैं।

ऑस्ट्रेलिया ए ने India A के खिलाफ 532 रन बनाए

भारत ए (India A) और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच चल रहे मैच में कंगारुओं ने पहले बल्लेबाज़ी की। कंगारू टीम ने 6 विकेट पर 532 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। सैम कोंस्टास, जोश फिलिप, लियाम स्कॉट, कूपर कोनोली और कैंपबेल केलावे ने ऑस्ट्रेलिया के रनों के स्कोर में अहम योगदान दिया।

सैम कोंस्टास (109) और कैंपबेल केलावे (129) ने शतक बनाए, जबकि जोश फिलिप, लियाम स्कॉट और कूपर कोनोली ने अर्धशतक से ज़्यादा रन बनाए। इसी की बदौलत पारी 532 रन पर घोषित कर दी गई।

साई सुदर्शन ने शानदार पारी खेली

इसके बाद, भारतीय बल्लेबाजों ने कंगारू गेंदबाजों का सामना किया। अभिमन्यु ईश्वरन और नारायण जगदीशन ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने अच्छी शुरुआत की और अच्छा प्रदर्शन किया। हालाँकि, कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका।

अभिमन्यु 44 और जगदीशन 64 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद साई सुदर्शन ने भारत ए (India A) के लिए रन बनाने की ज़िम्मेदारी संभाली। उन्होंने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर अच्छी बल्लेबाज़ी की।

यह भी पढ़ें : दुनियाभर में पाकिस्तान की हुई जलालत, अब खुद अपनी ही कंप्लेंट पर सलमान आगा की टीम ने मारा यू-टर्न, हैरत में लोग

श्रेयस अय्यर हुए फ्लॉप

साई सुदर्शन ने 10 चौकों की मदद से 73 रनों की पारी खेली। देवदत्त 78 रन बनाकर नाबाद हैं। तीसरे दिन के तीसरे सत्र में वे 7 चौके लगा चुके हैं। उम्मीद थी कि सुदर्शन और पडिक्कल के जैसा ही अय्यर का भी प्रदर्शन कुछ ऐसा ही होगा

क्योंकि अय्यर को एशिया कप में नज़रअंदाज़ किए जाने को लेकर काफ़ी बहस हुई है। हालाँकि, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहली पारी में भारत ए (India A) के लिए अय्यर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। वे सिर्फ़ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

ध्रुव जुरेल ने शतक बनाया

श्रेयस अय्यर के फ्लॉप होने के बावजूद, ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल ने शानदार प्रदर्शन किया। खबर लिखे जाने तक दोनों नाबाद हैं। ख़ास तौर पर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की पारी काफ़ी आक्रामक रही। उन्होंने नाबाद शतक जड़ा।

उन्होंने इस दौरान 111 गेंदों का सामना करते हुए कुल 9 चौके और 3 गंगचुबाई छक्के लगाए। इस प्रकार, खबर लिखे जाने तक भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने से पहले 390 रन बना लिए थे। भारत (India A)ने 4 विकेट भी गंवा दिए थे।

भारत 141 रन पीछे

खबर, लिखे जाने तक भारत ए (India A), ऑस्ट्रेलिया ए से 141 रन पीछे था। उम्मीद है कि अगर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) और देवदत्त इसी तरह बल्लेबाजी करते रहे, तो मैच ड्रॉ हो सकता है।

यह भी पढ़ें : एशिया कप 2025 में खेलने के लिए पाकिस्तान ने रेफरी के माफीनामे पर फैलाया झूठ, ICC ने पाक की शर्मनाक हरकत की खोली पोल

Tagged:

shreyas iyer devdutt padikkal Sai Sudarshan Dhruv Jurel india a IND A vs AUS A Australian  A
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

दोनों टीमों के बीच दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है।

ध्रुव जुरेल ने नाबाद शतक जड़ा, जबकि साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतक से ज़्यादा रन बनाए।