Shreyas Iyer: 3 मई को खेले गए मुकाबले में केकेआर ने मुंबई इंडियंस को घर पर ही 24 रनों से करारी शिकस्त देकर प्ले ऑफ की रेस के लिए दावेदारी ठोक दी है. इस मैच में केकेआर के बल्लेबाज़ों ने खासा कमाल नहीं किया था. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन वेंकेटश अय्यर और मनीष पांडे ने बनाए थे. इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज़ इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सका. हालांकि बाद में अच्छी गेंदबाज़ी की बदौलत केकेआर ने 14 साल बाद मुंबई को वानखेड़े स्टेडियम में शिकस्त दी. पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है.
वह पहले ही दिन से मौके की तलाश में था- Shreyas Iyer
अय्यर ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में अपने खिलाड़ियों के अलावा मनीष पांडे की जमकर तारीफ की, जिन्होंने सीज़न का पहला ही मैच खेला. उन्होंने कहा
-
"अभी स्टार्क से बातचीत हुई थी. मैंने उन्हें बताया कि यह खेल हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है. अगर हम इसे हार जाते तो चार में से दो मैच जीतने पड़ेंगे. हमारे लिए खूबसूरत जीत.
-
आशा है कि हमने इसे संजोकर रखा होगा. लेकिन परसों भी हमारा मैच है। निश्चित रूप से, इस प्रभाव खिलाड़ी नियम से हमें इस खेल में मदद मिली है. मनीष पहले दिन से ही मौके की तलाश में था.
-
आज उसे यह मिल गया. हम सराहनीय स्कोर तक पहुंचे. मुझे लड़कों से बस इतना कहना था कि हम अपनी गेंदबाजी लाइनअप से इसका बचाव कर सकते हैं.
-
ईमानदारी से कहूं तो हमारे दो स्पिनरों पर शानदार थे. लाइन और लेंथ के साथ निष्पादन के मामले में बिल्कुल सही. वेंकटेश अय्यर का खेल अच्छा हो रहा है".
केकेआर ने जीता मुकाबला
- टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर को खराब शुरुआत मिली. सलामी बल्लेबाज फ्लिप साल्ट और सुनील नारायण को जोड़ी ने निराश किया.
- नारायण ने 8 गेंद में 8 रन बनाए, जबकि साल्ट ने 3 गेंद में 5 रन बनाए. इसके बाद श्रेयस अय्यर रिंकू सिंह और आंद्रे रसल ने भी निराश किया. टीम की ओर से वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे ने शानदार पारी खेली.
- वेंकटेश अय्यर ने 52 गेंद में 70 रन जोड़े. जबकि पांडे ने 31 गेंद में 42 रनों की पारी खेलकर केकेआर को 169 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. सलामी बल्लेबाज के रूप में ईशान ने 13 और रोहित ने 11 रन बनाए, जबकि सूर्या ने 35 गेंद में 56 रन बनाए. लेकिन मुंबई की जीत के लिए ये काफी नहीं था.
ये भी पढ़ें: रिंकू-गिल और केएल राहुल अब भी T20 World Cup 2024 स्क्वाड में हो सकते हैं शामिल! बस करना होगा ये काम
ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह के लिए टीम इंडिया में तबादला करेंगे रोहित शर्मा! जल्द फैंस को देंगे ये बड़ा सरप्राइज, सामने आया ताजा अपडेट