New Update
Shreyas Iyer: गौतम गंभीर के मेंटर बनने के बाद आईपीएल 2024 में केकेआर एक अलग ही टीम नजर आ रही है. केकेआर ने 3 मार्च को विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में 106 रन से बड़ी जीत दर्ज की.
कोलकाता की सीजन के तीसरे मैच में ये तीसरी जीत है. इस जीत के साथ ही केकेआर अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज हो गई है. आईए जानते हैं कि इस बड़ी जीत के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने क्या कहा.
हमने ये नहीं सोचा था- Shreyas Iyer
- पोस्ट मैच प्रेजेंटेश के दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा, हमने सोचा था कि हम 210 से 220 रन तक पहुँचेंगे लेकिन 270 तक पहुँचना वाकई मजेदार था.
- मैंने प्री मैच इंटरव्यू में भी कहा था कि सुनील नरेन का काम हमें अच्छी और तेज शुरुआत देना है.
- अगर वे बल्लेबाजी में बड़ा स्कोर नहीं कर पाते तो भी कोई बात नहीं उन्होंने गेंद से कमाल किया.
- अंगक्रिश रघुवंशी ने पहली ही गेंद से बेखौफ बल्लेबाजी की. उसे बल्लेबाजी करते देखना शानदार था. सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और मिले अवसर का लाभ उठाया.
- मैं अभी हर्षित राणा के बारे में कुछ नहीं कह सकता. मुझे लगा कि उसे कंधे में समस्या है इसलिए मैंने उसे वापस भेज दिया. मैं इंजरी का दर्द जानता हूँ.
- वैभव अरोड़ा ने अच्छी गेंदबाजी की.वे आज हमारे लिए स्टार रहे.
ये भी पढ़ें- VIDEO: रिंकू सिंह ने 150KMPH वाले अफ्रीकी गेंदबाज का बनाया मजाक, 1 ओवर में कूटे 26 रन तो शाहरुख की भी छूट गई हंसी
KKR की जीत के हीरो
- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केकेआर को मिली ये जीत पूरे टीम के एकजुट प्रदर्शन का परिणाम था.
- बल्लेबाजी के दौरान सुनील नरेन ने 85, अंगक्रिश ने 54, आंद्रे रसेल ने 41 और रिंकू सिंह ने 26 बनाए.
- वहीं जब गेंदबाजी की बारी आई तो वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और मिचेल स्टार्क, रसेल और नरेन सब ने योगदान दिया.
- वैभव और वरुण को 3-3 विकेट लिए. स्टार्क पहली बार अपने रंग में नजर आए. उन्होंने डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श को पेवेलियन भेजा. रसेल और नरेन को भी 1-1 विकेट मिले.
106 रन से हारी दिल्ली कैपिटल्स
- केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए. ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.
- 273 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स 17.2 ओवर में 166 रन पर सिमट गई और 106 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई.
- दिल्ली के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने 25 गेंदों में 55 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 32 गेंदों में 54 रन बनाए. सीजन के चौथे मैच में दिल्ली की ये तीसरी हार है.
- इस हार के साथ टीम अंक तालिका में 9 वें स्थान पर चली गई है.
ये भी पढ़ें- लगातार 3 हार के बाद मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी, टीम में अचानक हुई इस खूंखार खिलाड़ी की एंट्री