Shreyas Iyer को फरवरी 2022 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ICC Player of the Month चुना गया है। 27 वर्षीय इस खिलाड़ी ने इस महीने में टीम इंडिया के लिए बतौर मिडल ऑर्डर बल्लेबाज बेमिसाल परियां खेली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में 80 रनों की पारी के बाद श्रेयस अय्यर ने फरवरी के महीने में पीछे मुड़कर कर नहीं देखा है। खासकर श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने 200 से भी ज्यादा की औसत से रन बनाए थे।
Shreyas Iyer बने ICC Player of the Month
Unveiling the ICC Players of the Month for February 2022 👀
— ICC (@ICC) March 14, 2022
⬇️ ⬇️ ⬇️
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के फरवरी 2022 में यादगार प्रदर्शन के बाद उन्हें ICC Players of the Month के लिए नॉमिनेट किया गया था। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम से इस केटेगरी में नामांकित होने वाले श्रेयस इकलौते खिलाड़ी थे। पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज और वोटिंग पैनल के मेंबर रसल अर्नोल्ड ने श्रेयस अय्यर के नाम की बतौर ICC Player of the Month की घोषणा करते हुए कहा कि
"पूरे महीने श्रेयस ने जबरदस्त निरंतरता और नियंत्रण दिखाया, वह पूरी तरह से विपक्षी गेंदबाजों पर हावी था और गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल साबित हुआ, विकेट के चारों ओर रन बनाए और सही समय पर गेंदबाजों पर हमला किया। मेरे लिए जो चीज वास्तव में सबसे अलग था, वह था उनका संयम क्योंकि वह भारत लाइन-अप में एक नियमित स्थान के लिए लड़ते हैं।"
फरवरी 2022 में Shreyas Iyer का जलवा
फरवरी 2022 श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित होता हुआ नजर आ रहा है। लगतार चोट के चलते अंदर-बाहर हो रहे श्रेयस अय्यर ने इस महीने में अपने बल्ले के दम से टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है। सबसे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे मैच में 80 रन की पारी खेल कर अपनी मौजूदगी का एहसास कराया था।
इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बल्ले से निकली रनों की आंधी में श्रीलंका को उड़ा कर रख दिया है। उन्होंने इस सीरीज में बिना आउट हुए 3 अर्धशतक जड़ते हुए कुल 204 रन बनाए। ऐसा करके उन्होंने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का 3 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।