BCCI ने इस खिलाड़ी की पहले ही कर दी टीम इंडिया से छुट्टी, वरना एशिया कप में बन सकता था नासूर

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: टीम इंडिया का एशिया कप 2022 में पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ़ खेला जायेगा. टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा भी की जा चुकी है. टीम में सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार के साथ-साथ कई युवा दिग्गजों को जगह दी गयी है. टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप 2022 से एक ऐसे खिलाड़ी का नाम गायब है जिसको एक समय में प्लेइंग एलेवन में अहम खिलाड़ी माना जा रहा था लेकिन पिछले कुछ समय से टीम के लिए खराब प्रदर्शन करने की वजह से उन्हें दल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

टीम के ऊपर बन रहे थे बोझ Shreyes Iyer

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

टीम इंडिया के बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) लम्बे समय से टीम का हिस्सा बने हुए थे. पर एशिया कप से पहले वो लगातार टीम के लिए खराब प्रदर्शन करने के चलते प्लेइंग एलेवन से बाहर हो गये है. कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस पर काफी भरोसा दिखाया लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब साबित हुए. इसी कारण से वो एशिया कप में एक स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर ही शामिल गये है. यानि की उनका टूर्नामेंट में खेलना किसी खिलाड़ी की इंजरी पर ही निर्भर करता है.

Shreyas Iyer का हालिया प्रदर्शन

publive-image

टीम इंडिया के लिए एक समय पर विराट कोहली (Virat Kohli) का विकल्प माने जा रहे श्रेयस को हाल ही में वेस्टइंडीज़ दौरे पर पांच टी20 मैच में शामिल किया गया. लेकिन उनका प्रदर्शन काफी ख़राब रहा. अय्यर (Shreyas Iyer) की पिछली कुछ पारियों पर नज़र डाले तो उनके नाम 10 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा विंडीज़ के दौरे पर 0, 10, 24, 64 रन बनाये. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ़ भी एक टी20 मैच में वो सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गये.

क्या खत्म हो जायेगा करियर

publive-image

एक समय पर नंबर तीन पर अपनी जगह पक्की करने के लिए होड़ लगा रहे थे. उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा था लेकिन पिछले कुछ समय से उनके बल्ले से कोई भी बड़ी पारी नहीं निकली है और इसी के चलते वो बार-बार टीम से अंदर बाहर हो रहे है. लुच मौकों पर इंजरी की वजह से भी वो टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. टीम इंडिया का टॉप आर्डर रोहित, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव के साथ काफी स्थिर नज़र आ रहा है ऐसे में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टीम में जगह लगभग खत्म होती नज़र आ रही है.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

publive-image

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पन्त, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

स्टैंडबाई - श्रेयस अय्यर, दीपक चहर, अक्षर पटेल

team india shreyas iyer Asia Cup 2022