T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. आईसीसी का मेगा इवेंट 1 जून से होगा. इसके लिए भारतीय चयनकर्ता लगातार खिलाड़ियों के आईपीएल प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए हैं. करीब 8 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लग चुकी है. बाकी के नाम भी आगामी समय में स्पष्ट हो जाएंगे.
इसी बीच भारतीय खिलाड़ियों के चयन को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक चयनकर्ता मेगा इवेंट के लिए एक होनहार भारतीय खिलाड़ी के नाम पर भी विचार तो क्या उसे रेस से ही बाहर कर चुके हैं. आइए आपको बताएं कौन है ये प्लेयर?
इस खिलाड़ी को T20 World Cup 2024 में नहीं मिलेगी जगह
- आपको बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए सभी 20 टीमों को अपने 15 सदस्यीय दल घोषित करने की समय सीमा 1 मई निर्धारित की गई है.
- यानी 1 मई तक सभी को अपने स्क्वॉड की घोषणा करनी है. इस बीच हर किसी की निगाहें भारतीय टीम पर टिकी हुई हैं.
- हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति अप्रैल के अंत तक भारत के स्क्वाड को अंतिम रूप देगी.
- चयनकर्ता 20 खिलाड़ियों के नाम पर विचार कर रहे हैं, जिन्हें वे मेगा इवेंट के लिए मौका देंगे. इन 20 नामों में आईपीएल में केकेआर की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर का नाम शामिल नहीं है.
श्रेयस अय्यर के नाम पर नहीं हो रहा विचार
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की योजना में श्रेयस अय्यर के नाम पर विचार नहीं किया जा रहा है.
- इसका मतलब यह पूरी संभावना है कि उन्हें टी20 मेगा इवेंट के लिए भारत की टीम में जगह नहीं मिलेगी.
- मालूम हो कि अय्यर 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी टीम का हिस्सा नहीं थे.
- उस वक्त उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था. लेकिन इस बार वह रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर भी जगह नहीं बना पाएंगे.
- पिछले वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव की वजह से उनका टीम इंडिया से पत्ता कट गया था.
- जबकि इस साल वो आईपीएल 2024 में भी अपने लगातार फ्लॉप प्रदर्शन से निराश कर रहे हैं.
श्रेयस अय्यर का टी20 इंटरनेशनल प्रदर्शन
- श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए अब तक कुल 49 टी20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1043 रन बनाए हैं.
- उन्होंने इस फॉर्मेट में अब तक 30.67 की औसत से ये रन बनाए हैं और इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 74 रन रहा है.
- अय्यर के इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो इस फॉर्मेट में अभी बाकी खिलाड़ियों से काफी पीछे हैं. ना उनका औसत अच्छा है और ना ही स्ट्राइक रेट में वो कुछ कमाल कर पा रहे हैं.
T20 World Cup 2024 के 20 खिलाड़ियों की सूची:
रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, केएल राहुल, संजू सैमसन, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, अवेश खान.