Shreyas Iyer Net Worth: श्रेयस अय्यर की नेटवर्थ, घर, सैलरी, ब्रांड एंडोर्समेंट और कार कलेक्शन

Published - 26 Jun 2024, 10:52 AM

Shreyas Iyer

भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. अय्यर की गिनती भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में होने के साथ-साथ देश के सबसे अमिर खिलाड़ियों में भी की जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 तक श्रेयस अय्यर की कुल संपत्ति (Shreyas Iyer Net Worth) लगभग 58 करोड़ रुपये है. उनकी सालाना आय करीब 10 करोड़ रुपये है. अय्यर की कमाई का मुख्य स्रोत बीसीसीआई वेतन, आईपीएल अनुबंध और ब्रांड एंडोर्समेंट है.

2024 में श्रेयस अय्यर की नेटवर्थ कितनी है?

नाम श्रेयस अय्यर
कुल नेटवर्थ 58 करोड़ रुपये
उम्र 29 साल
डेट ऑफ बर्थ 06 दिसंबर 1994
जन्म स्थान मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
भूमिका दाएं हाथ के बल्लेबाज
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गर्लफ्रेंड ज्ञात नहीं
वेतन बीसीसीआई अनुबंध से बाहर
आईपीएल वेतन 12.25 करोड़ रुपये (कोलकाता नाइट राइडर्स)
ब्रांड एंडोर्समेंट BoAt, मान्यवर, ड्रीम 11, CEAT, Google Pixel, Ultrahuman, Gillette, BharatPe, FanCraze, Mutual Funds Sahi hai
टीमें टीम इंडिया, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई की घरेलू टीम

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर की बीसीसीआई सैलरी (Shreyas Iyer BCCI Salary)

आपको बता दें कि, 2024 में श्रेयस अय्यर का बीसीसीआई के साथ कोई अनुबंध नहीं है. 28 फरवरी 2024 को अय्यर को बीसीसीआई ने ग्रेड-बी कॉन्ट्रैक्ट से हटा दिया था. इसलिए, फिलहाल उनके पास कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं है. हालांकि, अय्यर 2022-23 में बीसीसीआई के "ग्रेड बी" कॉन्ट्रैक्ट में शामिल थे. जिससे उन्हें 3 करोड़ रुपये का वेतन मिलता था. लेकिन इस साल उन्हें बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हटा दिया गया है.

श्रेयस अय्यर की आईपीएल सैलरी (Shreyas Iyer IPL Salary)

श्रेयस अय्यर को पहली बार 2015 के आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 2.6 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था. 2018 के आईपीएल सीजन में उनकी सैलरी बढ़कर 7 करोड़ रुपये कर दी गई. 2022 आईपीएल के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम में साइन किया. श्रेयस अय्यर आईपीएल से अब तक कुल 72.55 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं.

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर ब्रांड एंडोर्समेंट (Shreyas Iyer Brand Endorsement)

श्रेयस अय्यर एक स्टाइलिस बल्लेबाज हैं और उनका ब्रांड वेल्यू भी काफी ज्यादा है. अय्यर कई बड़े ब्रांडों का प्रचार करते हैं. इनमें BoAt, मान्यवर, ड्रीम 11, CEAT, Google Pixel, Ultrahuman, Gillette, BharatPe, FanCraze, Mutual Funds Sahi hai जैसी कई बड़ी ब्रांड्स शामिल हैं. अय्यर ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए करोड़ों रुपये कमाते हैं.

श्रेयस अय्यर का घर (Shreyas Iyer House)

2020 में, श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लोढ़ा वर्ल्ड टावर में 2618 वर्ग फीट का शानदार घर खरीदा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर की कीमत करीब 11.85 करोड़ रुपये है. यह आलीशान 4BHK अपार्टमेंट लोअर परेल के पॉश इलाके में स्थित है.

श्रेयस अय्यर कार कलेक्शन (Shreyas Iyer Car Collection)

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर का कार कलेक्शन बहुत छोटा, लेकिन शानदार है. श्रेयस के गैराज में एक मर्सिडीज-बेंज G63 AMG, एक लेम्बोर्गिनी हुराकैन (INR 3 करोड़) और एक ऑडी S5 जैसी बेहतरीन कारें हैं.

Audi S5 80 लाख रुपये
Lamborghini Huracan 4.5 करोड़ रुपये
Customized Hyundai i20 Sports 7.69 लाख रुपये

Tagged:

shreyas iyer
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.