IND vs SL: Shreyas Iyer हुए नर्वस नाइंटीज का हुए शिकार, इस अनचाही दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुआ नाम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Shreyas Iyer out on Nervous Nineties in Day Night test 2022 against Sri Lanka

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच आखिरी और दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरू में जारी है. इस मुकाबले में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने खेली. पूरी टीम दूसरे सेशन में 252 रन के स्कोर पर सिमट गई. बेंगलुरू में चल रहे इस डे नाइट टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओर से सिर्फ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और शतक से सिर्फ 8 रन दूर रह गए. नाइंटीज का शिकार होने के बाद उनका नाम दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गया है.

इस अनचाही दिग्गजों की लिस्ट में दर्ज हुआ बल्लेबाज नाम

 Shreyas Iyer out on Nervous Nineties

दरअसल इस पिंक बॉल टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत ही बेहद खराब रही. लेकिन, इलके बावजूद अय्यर की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने 252 रन का स्कोर बनाया. वो टीम की ओर से टॉप स्कोरर रहे और जबरदस्त फॉर्म में दिखे. उन्होंने 98 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 4 गगनचुंबी छक्कों की बदौलत 92 रन बनाए.

पहली पारी में लाजवाब तूफानी पारी खेलने के बाद भी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपने टेस्ट करियर के दूसरे शतक से महज 8 रन दूर रह गए. इस दौरान वो स्टंप्स आउट होकर नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए. इसके साथ ही अब उनका नाम सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गया है.

नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले अय्यर बने चौथे बल्लेबाज

 Shreyas Iyer

भारतीय टीम का ये बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में चौथे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बने हैं जो स्टंप्स के रूप में नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं. उनसे पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे बल्लेबाज भी स्टंप्स के रूप में नर्वस नाइंटीज पर आउट हो चुके हैं. मौजूदा बल्लेबाज से पहले इसी तरह सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में अपना विकेट गंवाया था. साल 2010 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ ही वो 99 रन पर स्टंप्स आउट हुए थे.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और वीरेंद्र सह​वाग से पहले सचिन तेंदुलकर 2001 में बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ विकेटकीपर के हाथों नर्वस नाइंटीज का शिकार बने थे. उस दौरान वो 90 रन बनाकर क्रीज पर खेल रहे थे. टेस्ट क्रिकेट में स्टंप्स के रूप में नर्वस नाइंटीज के तौर पर विकेट देने वाली इस लिस्ट में दिलीप वेंगसरकर का भी नाम शामिल है. वेंगसरकर 1987 में चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ स्टंप्स के रूप में आउट हुए थे. उस दौरान उनके बल्ले से 96 रन निकले थे.

shreyas iyer IND vs SL 2nd Test 2022