श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीसरे मैच में एक बार फिर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का बल्ला चला और लगातार इस सीरीज में तीसरी बार वो नाबाद रहे. इस लाजवाब पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. उनकी पारी टीम इंडिया के जीत के लिए बेहद अहम रही. उन्होंने न सिर्फ मैच फिनिश किया बल्कि टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत दिलाकर वापस पवेलियन लौटे. मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब मिलने के बाद अपनी पारी को लेकर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने क्या कुछ कहा जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए....
आखिरी मैच में भी 73 रन बनाकर रहे नाबाद
दरअसल आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 146 रन का लक्ष्य खड़ा किया था जो टीम इंडिया के लिए कुछ खास बड़ा नहीं था. लेकिन, भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. कप्तान हिटमैन का बल्ला एक बार फिर धर्मशाला स्टेडियम में फ्लॉप हुआ तो पारी को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने संभाला.
एक छोर से वो जमे रहे उन्होंने लगातार तीसरे मैच में श्रीलंका टीम को खुद को आउट करने का मौका नहीं दिया. इस पूरी सीरीज में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया. पिछले मैच में भी उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भारत के लिए खेलते हुए टीम को जीत दिलाई थी. इसके बाद आज उसी पिच पर खेले गए आखिरी मैच में भी उन्होंने ऐसी ही परिस्थिति में 73 रन की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को जीत हासिल कराई.
अय्यर ने बताया चोट के बाद कैसी रही वापसी
इस जीत के बाद 27 साल के इस बल्लेबाज को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके बाद मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपनी पारी पर बात करते हुए कहा,
"मैं काफी अच्छे तरीके से अपने शॉट्स को टाइम कर रहा था. आपको जब मौका मिले और आप इस तरह से प्रदर्शन करें तो काफी अच्छा महसूस होता है. आज के विकेट में डबल पेस था. अपनी इंजरी के बाद मैंने अच्छी तरह से वापसी की है. यह सफर इतना आसान नहीं था. मेरे लिए इस सीरीज में सबसे खास दूसरे टी20 में खेली गई पारी थी."