Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में कोलाकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) की ट्रॉफी जीती थी। अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी के साथ कप्तानी से भी सभी को प्रभावित किया। आईपीएल 2025 (IPL 2024) के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर का नाम सबसे ऊपर था।
रिपोर्ट्स में कहा गया था कि केकेआर अय्यर को सबसे पहले रिटेन करेगी। लेकिन अब उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक बड़ी वजह से श्रेयस अय्यर को सिर्फ कोलकाता से ही नहीं, बल्कि आईपीएल 2025 से ही बाहर होना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ेंः बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले इन 3 खिलाड़ियों ने Rohit Sharma को दी सिरदर्दी, चाहकर भी नहीं कर सकते बाहर
त्रिपुरा के खिलाफ नहीं खेलेंगे रणजी मुकाबला
श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) के लिए मुंबई टीम का हिस्सा हैं। पिछले मुकाबले में अय्यर ने महाराष्ट्र के खिलाफ 142 रनों की शानदारी पारी खेली और फॉर्म में लौटने के संकेत दिए। लेकिन अब उन्हें त्रिपुरा के खिलाफ खेले जाने वाले अगले मुकाबले के लिए बाहर होना पड़ा है। जिसका कारण उनके कंधे की चोट है। दरअसल महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान अय्यर को कंधे में दर्द महसूस हुआ था। जिसके चलते उन्हें अगले मुकाबले के लिए आराम दे दिया गया है।
KKR के सामने फिर खड़ी हुई बड़ी समस्या
आईपीएल (IPL) फ्रेंचाईजी केकेआर के लिए अय्यर का चोटिल होना बड़ा झटका साबित हो सकता है। उनकी फिटनेस टीम इंडिया के साथ आईपीएल में कोलकाता के लिए भी बड़ी समस्या रही है। कुछ ही समय पहले उन्होंने पीठ की सर्जरी के बाद रेड बॉल क्रिकेट में वापसी की थी। लेकिन उनका फिर चोटिल होना उनके रिटेंशन पर कई तरह के सवाल खड़े सकता है। हालांकि उन्होंने अपनी इंजरी पर खुद बात करते हुआ कहा है- "मुझे फर्क नहीं पड़ता कि बाहर लोग क्या सोचते हैं। मुझे अपनी बॉडी की सुननी होगी। क्योंकि मैं जानता हूं कि पिछले कुछ सालों में मैंने कितनी सीमाएं पार की हैं और उस आधार पर मैं सही फैसला करूंगा और मुझे उम्मीद मेरी टीम मेरा सपोर्ट करेगी।"
रणजी ट्रॉफी में Shreyas Iyer ने खेली थी शतकीय पारी
पिछले काफी समय से फॉर्म से जूझ रहे श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में महाराष्ट्र के खिलाफ शतक जड़ा था। उनके आत्मविश्वास के लिए ये पारी काफी अहम थी। अय्यर ने 190 गेंदों में 142 रन बनाए थे। इसमें 12 चौक्के और 4 छक्के शामिल थे।
यह भी पढ़ेंः 12 साल बाद घर पर टेस्ट सीरीज हार जाएगा भारत? Rohit Sharma को डरा रहे हैं ये आंकड़े