श्रेयस अय्यर की होगी घर वापसी! IPL 2025 में इस टीम के लिए खेलते हुए आएंगे नजर, फ्रेंचाइजी लुटाएगी दौलत शोहरत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने में सफल रही। आईपीएल 2024 में उनकी नेतृत्व में खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा। बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

इसके बाद श्रेयस अय्यर की खूब तारीफ भी हुई थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि केकेआर सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने की बातचीत कर रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से कप्तानी छिनती है तो वह कोलकाता को छोड़कर अपनी पुरानी टीम में वापिस लौट सकते हैं।

Shreyas Iyer की होगी घर वापसी

  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 से पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम का कप्तान नियुक्त किया था। उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
  • टीम को अंक तालिका में सातवें स्थान पर रहकर सीजन का समापन करना पड़ा। इसके बाद इंजर्ड होने की वजह से वह आईपीएल 2023 में कप्तानी नहीं कर सके।
  • आईपीएल 2024 में वापसी करते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और गौतम गंभीर के साथ मिलकर टीम को चैंपियन बनाने में योगदान दिय। उनकी कप्तानी में टीम शानदार लय में नजर आई थी।

Shreyas Iyer छोड़ेंगे कोलकाता का साथ

  • केकेआर ने 14 में से नौ मैच जीतकर फाइनल प्लेऑफ़ में जगह बनाई और फाइनल का टिकट हासिल किया। लेकिन अब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का कप्तान बनने के लिए सूर्यकुमार यादव से बात कर रही है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि श्रेयस अय्यर से कप्तानी छीनी जाती है तो वो केकेआर का साथ छोड़ देंगे।
  • इसके बाद वह अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स में वापसी कर सकते हैं। दरअसल, खबर है कि डीसी भी आईपीएल 2025 से पहले अपने कप्तान में बदलाव करने के बारे में सोच रही है।

7 सीजन Shreyas Iyer ने किया है इस फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व

  • उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इसलिए फ्रेंचाइजी उनसे अपने रास्ते अलग कर सकती है। बता दें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) साल 2015 से 2021 तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे।
  • साल 2018 से 2021 तक उन्होंने कप्तान की भूमिका निभाई थी। उनकी अगुवाई में टीम साल 2020 की रनरअप रही थी। वहीं, अब फ्रेंचाइजी एक बार फिर श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंप सकती है।

यह भी पढ़ें: LSG के मालिक पर जमकर भड़के केएल राहुल, IPL 2024 में खुद के साथ हुई बदतमीजी का दिया मुंहतोड़ जवाब

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान! नटराजन-चक्रवर्ती सहित 5 खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री

indian cricket team shreyas iyer Kolkata Knight Riders IPL 2025 IPL 2025 Mega auction