टीम इंडिया में डेब्यू करते ही इस युवा खिलाड़ी ने खत्म किया श्रेयस अय्यर का करियर, तीनों फॉर्मेट से लेना पड़ सकता है संन्यास!

Published - 07 Aug 2023, 10:12 AM

Shreyas Iyer may have to retire from all three formats of Team India Because of this player

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम से दूर हुए लगभग छह महीने हो चुके हैं। इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज़ के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से ही वह रेस्ट पर हैं। लेकिन अब उनकी इस मेहनत पर पानी बिखरता नज़र आ रहा है। दरअसल, एक युवा खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह नंबर-4 पर दावा ठोक दिया है। यदि टीम इंडिया में ये युवा अपनी जगह पक्की करने में कामयाब होता है तो दिग्गज को तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है।

Shreyas Iyer के संन्यास लेने की आ सकती है नौबत!

Shreyas Iyer

साल 2023 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच की सीरीज़ खेली गई थी, जिसके चौथे मुकाबले के दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे। जिसकी वजह से उन्हें क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी। हालांकि, बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले जानकारी दी कि वो रिकवर कर रहे हैं और इस समय बैंगलोर में स्थित एनसीए में हैं।

लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में बोर्ड ने 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी को टीम में मौका दिया, जिसका उसने भरपूर फायदा उठाया और सबको प्रभावित किया। इस खिलाड़ी ने अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अर्धशतक जड़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह लेने के लिए अपना दावा ठोक दिया। जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वो और कोई नहीं बल्कि तिलक वर्मा हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

धमकेदार प्रदर्शन कर जीता दिल

Tilak Varma

3 अगस्त को हार्दिक पंड्या की अगुवाई में तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया है। विदेशी सरजमीं पर धुआंधार प्रदर्शन कर उन्होंने सभी का दिल जीता। तिलक वर्मा भले ही अपने डेब्यू मैच में बड़े स्कोर की पारी नहीं खेल सके लेकिन उन्होंने कई आक्रमक शॉट्स लगाए। इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

बल्लेबाज़ी के साथ-साथ तिलक वर्मा ने फील्डिंग में भी अपना भरपूर योगदान दिया। उनकी इस परफ़ॉर्मेंस से हर कोई काफी प्रभावित नज़र आया और उनकी खूब वाहवाही हुई। तो अब टीम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह खतरे दिखाई दे रही है। बता दें कि 28 वर्षीय बल्लेबाज ने 49 टी20 मैच में 1043 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सात अर्धशतक निकले हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

Tagged:

WI vs IND 2023 indian cricket team shreyas iyer Tilak Varma team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.