Shreyas Iyer का जादू देख Siraj के उड़े होश, BCCI ने साझा किया Video, देख आप भी रह जायेंगे भौचक्के

Published - 23 Nov 2021, 06:53 PM

Shreyas Iyer shows Siraj the card magic

भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के शानदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का जादू देखकर तो अब भारतीय टीम के खिलाड़ी भी हैरानी में हैं. इससे पहले भी वो बच्चों की पार्टी में अपने जादू को यूएई में दिखाते हुए कैमरे में कैप्चर किए गए थे. लेकिन, अब जो जादू उन्होंने दिखाया है उसे देखने के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी हैरान हैं. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के इस जादू का एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंस से भी साझा किया है.

बल्लेबाज का जादू देख सिराज को अपनी आंखों पर नहीं हुआ विश्वास

 Shreyas Iyer magic Video
PC- BCCI

दअरसल सिराज ने जो कुछ देखा उन्हें अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा था. उनका ये वीडियो फैंस के बीच भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. भारतीय बल्लेबाज ने जो जादू दिखाया है उसमें उन्होंने ताश के पत्ते का कलर बदलने का काम किया है. इस वीडियो में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कहते हुए सुने जाते हैं कि वो आज बहुत स्पेशल आइटम दिखाने जा रहे हैं.

इस दौरान उनके हाथ में ताश की गड्डी भी दिखाई देती है. वो मोहम्मद सिराज से कहते हैं कि गड्डी में से कोई एक कार्ड (पत्ता) अपनी मर्जी से निकाल लें. इसके बाद वो साथी ऋतुराज गायकवाड़ से कहते हैं कि इसे कैमरे पर भी दिखाइए कि यह कौन सा कार्ड है. सिराज ने जो कार्ड निकाला होता है वो हुक्म का चौका होता है. जिसे सिराज कैमरे पर भी दिखाते हैं.

वीडियो में कुछ इस तरह करतब दिखाते दिखे भारतीय खिलाड़ी

 Shreyas Iyer-mohammed siraj
PC- BCCI

इसके बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कहते हैं कि अब आप मुझे दिखाइए और फिर वो कार्ड देखने के बाद अपने हाथ में ले लेते हैं और उसे बाकी कार्ड्स के साथ मिला लेते हैं. इस काम के बाद वो ताश की गड्डी को फेंट देते हैं. इस प्रक्रिया के बाद तेज गेंदबाज सिराज से वो कहते हैं अपने दोनों हाथ फैलाइए. उनके कहे के मुताबित सिराज वैसा ही करते हैं और अय्यर सिराज के हाथ में वही हुक्म के चौके वाला कार्ड रख देते हैं.

इसके बाद दूसरे हाथ से उसे बंद कर देते हैं. इसके बाद वो ऋतुराज गायकवाड़ से कहते हैं, ‘इधर आओ. तुम भी इस खेल का हिस्सा हो.’ इतना कहकर वो गड्डी से एक कार्ड निकालते हैं जो जोकर होता है. उस कार्ड को लेकर वो उसे मोहम्मद सिराज के हाथ के ऊपर रखकर रगड़ने लगते हैं. कुछ सेकेंड्स तक रगड़ने के बाद सिराज को कार्ड दिखाते हैं. जो अचानक हुक्म का चौका वाला कार्ड में बदल जाता है.

कार्ड देखकर उड़े सिराज के होश

BCCI Share- Iyer-siraj magic Video
PC- BCCI

इतना ही नहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सिराज से कहते हैं कि ये वही कार्ड है जो तुम्हारी हथेली में बंद है. फिर वो सिराज से पूछते हैं ‘यही है ना तुम्हारा कार्ड.’ सिराज ऐसा देखकर हैरान रह जाते हैं. फिर अय्यर कहते हैं, ‘कुछ तो बोलो मियां.’ सिराज हैरान थे. वो बल्लेबाज से पूछते हैं, ‘ये कैसे हो गया यार?’ इसके बाद वो जब अपने हाथों में बंद कार्ड को देखते हैं. तो वाकई और हैरान रह जाते हैं. क्योंकि उनके हाथ से जोकर वाला ही कार्ड निकलता है.