New Update
Rohit Sharma -Shreyas Iyer: क्रिकेट फैंस इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन के रोमांचक मैचों का आनंद ले रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज और केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर का एक वीडियो सामने आया, जो नेटफ्लिक्स के नए शो द ग्रेट इंडियन कपिल का है. पिछले शनिवार को इस शो में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और अय्यर ने हिस्सा लिया था. शो के दौरान मध्यक्रम के बल्लेबाज ने अपनी अनोखी प्रतिभा दिखाई. शो में स्टार खिलाड़ी ने ऐसा जादू भी दिखाया, जिसे देखने के बाद रोहित समेत सभी फैंस हैरान रह गए. अय्यर के जादू का वीडियो नीचे देखा जा सकता है.
Shreyas Iyer के जादू देख Rohit Sharma हुए हैरान
- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रोहित शर्मा( Rohit Sharma)और कपिल शर्म के साथ देखा का सकता है.
- नीचे वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रेयस कपिल शर्मा को ताश की गड्डी थमाते हैं और ताश के पत्तों को फेरने के लिए कहते हैं.
- इसके बाद डेक से एक कार्ड निकालने के लिए कहा जाता है. कपिल उस कार्ड को निकालते हैं और अर्चना के साथ-साथ फैन्स को भी दिखाते हैं.
- यह कार्ड लाल कार्डों का इक्का है, जो श्रेयस को नहीं दिखाया गया है. इसके बाद श्रेयस उस कार्ड को डेक में रख देते है और उसे फिर से शफ़ल करने के लिए कहते है
यहा देखें वीडियो
How good is Shreyas Iyer with magic tricks pic.twitter.com/4ZPFkO7BGw
— Cricketopia (@CricketopiaCom) April 7, 2024
अय्यर का जादू देख सब हुए हैरान
- इसके बाद फिर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कोई एक नाम लेने को कहते हैं. इस पर कपिल अर्चना का नाम लेते हैं.
- इसके बाद श्रेयस ने अर्चना के नाम की स्पेलिंग के मुताबिक 7 कार्ड निकाले. फिर वह कपिल से उस स्पेलिंग के मुताबिक एक कार्ड बनाकर टेबल पर रखने को कहते हैं.
- कपिल ने तदनुसार 7 कार्ड निकाले. लेकिन आखिरी स्पेलिंग (ए) वाला कार्ड वही लाल कार्ड होता है, जिसे कपिल ने पहली बार देखा था और डेक में रखने के बाद बदल दिया था.
- ये देखकर अर्चना और सभी लोग हैरान रह गए. खुद रोहित शर्मा( Rohit Sharma) भी स्टार बल्लेबाज का ये जादू देख हैरान रह गए.
श्रेयस अय्यर कि कप्तानी केकेआर कोमिली लगतार जीत
- गोरतलब हो कि आईपीएल में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम का नेतृत्व कर रहे हैं.
- उनके अगुवाई में टीम ने अबतक तीन मैच खेले है और तीनों में जीत हासिल हुई है. लगातार तीन जीत के बाद अय्यर कि टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है.
- वही बात करे रोहित शर्मा( Rohit Sharma) कि तो वह बतौर खिलाड़ी मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेल रहे हैं.
- इस सीजन में फ्रेंचाइजी ने रोहित से को कप्तानी से मुक्त करते हुए हार्दिक पंड्या को कमान सौंप दी है.
- अबतक हार्दिक कि कप्तानी में पहली जीत मिली है. मुंबई ने अबतक चार मैच खेले है. लेकिन टीम को सिर्फ चार में लगातार तीन जीत मिली है, जिस वजह से टीम अंकतालिका में 7वें नंबर पर है.