Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के दिन बुरे चल रहे हैं. खराब फॉर्म की वजह से राष्ट्रीय टीम से बाहर हुए अय्यर को बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट न खेलने की वजह से सेंट्रल कांट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था. अब जब ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेल रहा है तो बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) में श्रेयस अय्यर का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. सेमीफाइनल के बाद वे फाइनल में भी फ्लॉप रहे हैं.
रणजी ट्रॉफी के फाइनल में भी Shreyas Iyer हुए फ्लॉप
रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुंबई और विदर्भ (MUM vs VID) के बीच खेला जा रहा है. इसमें विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई को उम्मीद थी कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक बड़ी पारी खेलेंगे और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे. लेकिन ये खिलाड़ी एक बार फिर भरोसे पर खड़ा नहीं उतरा और 15 गेंदों में 7 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर करुण नायर को कैच दे बैठे.
सेमीफाइनल में भी नहीं चला था बल्ला
बीसीसीआई द्वारा सेंट्रल कांट्रैक्ट से निकाले जाने के बीच श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सेमीफाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ खेलने उतरे थे. लेकिन इस मैच में भी वे फ्लॉप रहे थे. वे मात्र 3 रन बनाकर संदीप वॉरियर की गेंद पर बोल्ड हो गए थे. जबकि उसी मैच में टीम इंडिया से बाहर चल रहे एक और बड़े खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर शतक लगाते हुए टीम को जीत दिलाने और फाइनल में पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.
टीम इंडिया में वापसी हुई मुश्किल
विश्व कप 2023 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का प्रदर्शन अच्छा रहा था. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बाद वे टीम के तीसरे श्रेष्ठ स्कोरर थे. लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में वे लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं. अब वे टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं और सेंट्रल कांट्रैक्ट से बाहर भी हैं. ऐसे में घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन में सुधार नहीं रहा तो फिर टेस्ट के साथ ही किसी भी फॉर्मेट के लिए टीम में उनकी वापसी मुश्किल हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- “उसको परेशानी होती है”, शुभमन गिल को इस नंबर पर खेलते देखना चाहते हैं उनके पिता, द्रविड़-रोहित से की खास अपील