Rohit Sharma : भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है। यह दौरा जून में होने वाला है, जिसमें भारत को मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह टेस्ट सीरीज अगले WTC चक्र के तहत होने वाली है। इस सीरीज में रोहित शर्मा को मौका मिले, इसकी संभावना कम है।
इस बात की संभावना ज्यादा है कि रोहित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद टेस्ट क्रिकेट छोड़ दें। अब हिटमैन भविष्य में टेस्ट क्रिकेट को लेकर क्या फैसला लेते हैं। यह तो आने वाले समय में पता चलेगा। लेकिन अगर हिटमैन नहीं खेलते हैं, तो इंग्लैंड के खिलाफ एक खिलाड़ी की वापसी हो सकती है। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी।
Rohit Sharma को टीम इंडिया से किया जाएगा बाहर
आपको बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिलेगा। क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी समय से अच्छा नहीं रहा है। यही वजह है कि उनके भविष्य के करियर को लेकर जल्द ही फैसला लिया जा सकता है। ऐसे में रोहित शायद ही जगह बना पाएं। अगर वो जगह नहीं बना पाते हैं तो श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है। मालूम हो कि अय्यर लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से बाहर हैं। उन्हें इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद वो वापस नहीं लौटे।
श्रेयस अय्यर को मिलेगा मौका
घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता न देने की वजह से श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिला। लेकिन अब उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए घरेलू क्रिकेट खेला, जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी दिखाया। इस प्रदर्शन के बाद वो जल्द ही भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि वो इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जा सकते हैं। वो नंबर 6 पर खेल सकते हैं। मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी नंबर पर खेले थे। लेकिन उनका प्रदर्शन खराब रहा है।
ये है घरेलू क्रिकेट में अय्यर का प्रदर्शन
घरेलू क्रिकेट में श्रेयस अय्यर के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले नौ मैचों में उन्होंने 61.61 की औसत से 801 रन बनाए हैं। इनमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 233 रन रहा है। ये आंकड़े रणजी, सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी के हैं
ये भी पढ़िए :गौतम गंभीर के राज में टीम इंडिया के माथे पर लगे ये 3 कलंक, एक सदी तक मिटाना होगा नामुमकिन