वर्ल्ड कप 2023 से पहले फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, टीम इंडिया के लिए खेलेगा यह खतरनाक खिलाड़ी
Published - 21 Apr 2023, 02:11 PM

वनडे वर्ल्ड कप 2023: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। श्रेयस अय्यर की पीठ की सर्जरी लंदन में सफल रही है। श्रेयस अय्यर को सर्जरी के बाद मैदान पर वापसी करने में काफी समय लग सकता है। इसलिए अय्यर जून में इंग्लैंड में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलते नजर नहीं आएंगे। लेकिन, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के जरिए मैदान पर वापसी करेंगे। क्या है इससे जुड़ी पूरी जानकारी, आइये जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए
वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम में वापसी करेंगे अय्यर
श्रेयस अय्यर लंबे समय से बैक इंजरी से परेशान थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में अय्यर की चोट काफी गंभीर हो गई थी और वह चौथे टेस्ट की आखिरी पारी में बल्लेबाजी भी नहीं कर पाए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब लंदन में अय्यर की सर्जरी सफल रही है और अब वह बहुत जल्द स्वदेश लौटने वाले हैं।
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अय्यर तीन महीने के आराम के बाद ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं। अय्यर को पूरी तरह फिट होने में चार से पांच महीने का समय लगेगा। इस बात की पूरी संभावना है कि अय्यर विश्व कप तक फिट हो जाएंगे। आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर ने कुछ समय तक टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को बखूबी संभाला था। लेकिन, अय्यर को पीठ में चोट के कारण टीम से बाहर होना पड़ा।
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए टीम इंडिया के लिए अय्यर काफी अहम हैं। अगर अय्यर नहीं खेलते हैं तो भारत को चौथे नंबर के लिए नया बल्लेबाज तलाशना होगा। हाल ही में हुई वनडे सीरीज में भारत ने अय्यर की जगह सूर्यकुमार को आजमाने की कोशिश की थी। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ का यह दांव फ्लॉप साबित हुआ।
Shreyas Iyer likely to be fully fit by the 2023 World Cup. (Reported by TOI).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 21, 2023
श्रेयस अय्यर ने खुद को मजबूत बल्लेबाज के रूप में साबित किया
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 में नजर नहीं आएंगे, जो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बड़ा झटका है। हालांकि फ्रेंचाइजी उनकी गैरमौजूदगी में नीतीश राणा को पहले ही कप्तान बना चुकी है। श्रेयस अय्यर ने टेस्ट और वनडे दोनों में नंबर 4 बल्लेबाज के रूप में खुद को मजबूत किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2022 में सभी प्रारूपों में, अय्यर ने 1609 रन बनाए। यह कैलेंडर वर्ष में एक भारतीय के लिए सर्वोच्च स्कोर था और बाबर आज़म और लिटन दास के बाद तीसरा उच्चतम स्कोर था। ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखा जा सकता है।
Tagged:
WTC Final 2023 वनडे वर्ल्ड कप 2023 shreyas iyer team india ODI World Cup 2023