New Update
Shreyas Iyer: बीसीसीआई श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर चुकी है. लेकिन, इसका उन पर कोई असर नहीं हुआ है. वो टीम इंडिया में वापसी के लिए दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं. केकेआर को चैंपियन बनाकर उन्होंने इसकी ओर पहला कदम रख दिया है. इससे पहले उन्होंने अपनी घरेलू टीम को रणजी ट्रॉफी का फाइनल में जिताया था.
जिस तरह से वो लगातार कप्तानी और बल्लेबाजी के तौर पर मेहनत कर रहे हैं उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि जल्द ही उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है. इसके साथ ही उन्हें भारतीय टीम की कमान संभालने का मौका भी मिल सकता है. लेकिन, चयनकर्ता उन्हें किस टीम के खिलाफ आजमा सकते हैं आइये जानते हैं.
Shreyas Iyer को इस सीरीज में मिल सकती है भारत की कप्तानी
- आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दो टीमों की कप्तानी कर चुके हैं. केकेआर से पहले वे दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं.
- अपनी कप्तानी में उन्होंने 2020 में दिल्ली को फाइनल में पहुंचाया था. लेकिन यहां उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
- अब तो उन्होंने केकेआर को चैंपियन बनाकर अपनी बेहतरीन कप्तानी की पहली परीक्षा पास कर ली है. इन बातों से साफ है कि उन्हें भारत के भावी कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा है.
- इस बात की प्रबल संभावना है कि उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी का मौका देकर आजमाया जा सकता है.
रोहित शर्मा को मिल सकता है आराम
- मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडियन जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी, जहां वह मेजबान टीम के साथ 5 टी20 सीरीज खेलेगी.
- इस बात की पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा को इस टी20 सीरीज में आराम मिले. उनके साथ-साथ कई अन्य दिग्गज खिलाड़ियों को भी रेस्ट मिलने की संभावना है. ऐसे में युवा खिलाड़ियों के लिए ये बेहतर मौके की तलाश साबित हो सकती है.
- यदि इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों से सजा स्क्वॉड भेजा जाता है तो इसकी जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कंधों पर हो सकती है.
- अगर रोहित शर्मा को आराम मिलता है तो कप्तान के तौर पर अय्यर को आजमाया जा सकता है. इससे पहले भी पंत से लेकर सूर्या, बुमराह समेत कई खिलाड़ी इस पद पर आजमाए जा चुके हैं.
बीसीसीआई के पास श्रेयस का विकल्प
- आपको बता दें कि रोहित के बाद पांड्या को भविष्य का कप्तान माना जा रहा है.
- लेकिन वे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए नहीं खेल रहे हैं.
वे लंबे समय से सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट में ही सक्रिय हैं. रोहित के बाद बीसीसीआई ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहेगी, जो तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर सकें. - लेकिन हार्दिक सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट ही खेलते हैं. तो ऐसे में बीसीसीआई के पास श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का विकल्प है, जिन्हें वे कप्तान के तौर पर तैयार कर सकते हैं.
- जिम्बाब्वे सीरीज उन्हें कप्तानी देने का बेहतरीन मौका है.
ये भी पढ़ें : “वो मेरे भाई जैसा है..”, इस खिलाड़ी को दोस्त या क्रिकेटर नहीं अपना भाई मानते हैं गौतम गंभीर, खुद खुलासा कर चौंकाया