IPL आते ही फिट हो जाएगा ये भारतीय क्रिकेटर, देश के लिए खेलने के वक्त हो जाता है चोटिल
IPL आते ही फिट हो जाएगा ये भारतीय क्रिकेटर, देश के लिए खेलने के वक्त हो जाता है चोटिल

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे मंहगी और लोकप्रिय लीग है. यही वजह है कि दुनिया का हर छोटा से बड़ा क्रिकेटर इस लीग में खेलना चाहता है. 2 महीने तक चलने वाले इस लीग में क्रिकेटर इतना पैसा कमा लेते हैं जितना न ही उनका कोई बोर्ड दे पाता है और न ही कोई दूसरी लीग.

इस कारण क्रिकेटर अपने देश के लिए खेलने से ज्यादा IPL को तरजीह देते हैं और खुद को इस लीग के लिए पूरी तरह फिट रखते हैं. अन्य टीमों के साथ ही भारत के भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस लीग के लिए टीम इंडिया या फिर घरेलू क्रिकेट से दूरी बना लेते हैं. इस आर्टिकल में हम ऐसे ही एक क्रिकेटर की चर्चा करेंगे.

IPL के लिए खुद को फिट रख रहा ये क्रिकेटर

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

आईपीएल (IPL) में बड़े क्रिकेटर्स की चांदी है. यही वजह है कि वे इस लीग के लिए खुद को अंतराष्ट्रीय और घरेलू मैचों से दूर रखते हैं. उन्हें इंजरी की वजह से इस लीग से दूर होने का डर रहता है. भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का भी यही हाल है. टेस्ट फॉर्मेट में लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया. उन्हें बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी खेलने का आदेश दिया लेकिन श्रेयस ने खुद को अनफिट बताकर रणजी ट्रॉफी से दूर कर लिया है और आईपीएल 2024 की तैयारी कर रहे हैं.

पिछले साल नहीं खेल पाए थे

Shreays Iyer
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) IPL 2023 में नहीं खेल पाए थे. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान इंजरी की वजह से श्रेयस न सिर्फ पिछले साल के IPL बल्कि WTC फाइनल से भी बाहर थे. उन्होंने रिकवरी के लिए एनसीए में लंबा समय बिताने के बाद एशिया कप 2023 में वापसी की थी और फिर विश्व कप 2023 में भारतीय टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया था और विराट, रोहित के बाद टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे.

पिछले साल की तरह इस बार भी श्रेयस आईपीएल मिस नहीं करना चाहते हैं और यही वजह है कि रणजी ट्रॉफी से दूर हैं. हालांकि उनका ये गलत फैसला है और बीसीसीआई उन्हें इसके लिए सजा भी सुना सकती है.

लीग के महंगे खिलाड़ियों में से एक

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) IPL में न सिर्फ केकेआर के कप्तान हैं बल्कि लीग के मंहगे खिलाड़ियों में से एक हैं. श्रेयस को IPL 2022 से पहले हुई नीलामी में केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. कोलकाता से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके श्रेयस ने इस लीग में 101 मैचों में 19 अर्धशतक लगाते हुए 31.55 की औसत से 2776 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 96 है. लीग में उन्होंने 99 छक्के भी लगाए हैं.

ये भी पढ़ें- शोएब मलिक से तलाक लेने के बाद अब मोहम्मद शमी से दूसरी शादी रचाने जा रही हैं सानिया मिर्जा! सामने आई चौंकाने वाली वजह

ये भी पढ़ें- ‘मुझे रिप्लेस करने वाला कोई नहीं..’, खुद को सचिन तेंदुलकर से भी महान मानता है ये खिलाड़ी, दिया सनसनीखेज बयान