IPL 2021: श्रेयस अय्यर की वापसी को मोहम्मद कैफ ने बताया DC के लिए सबसे बड़ा प्लस प्वॉइंट

author-image
Sonam Gupta
New Update
Shreyas Iyer

दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) फिट हो चुके हैं और यूएई में फ्रेंचाइजी के साथ मैदान पर पसीना बहा रहे हैं। अय्यर को मार्च में इंग्लैंड सीरीज के दौरान इंजरी हुई थी, जिसके चलते वह सीरीज से रूल्ड आउट हो गए थे। उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा था और वह भारत में खेले गए आईपीएल 2021 के पहले चरण में भी हिस्सा नहीं ले सके थे। लेकिन अब वह यूएई लेग के लिए तैयार हैं और उनकी वापसी पर टीम के कोच मोहम्मद कैफ ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

Shreyas Iyer की वापसी है प्लस प्वॉइंट

Shreyas Iyer

टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाज Shreyas Iyer इंग्लैंड सीरीज के दौरान लगी इंजरी के बाद सर्जरी के चलते भारत में खेले गए आईपीएल 2021 के पहले चरण में हिस्सा नहीं ले सके थे। लेकिन अब वह यूएई लेग के लिए पूरी तरह तैयार हैं। टीम के असिस्टेंट कोच मोहम्मद कैफ ने अय्यर की वापसी को टीम के लिए सबसे बड़ा प्लस प्वॉइंट बताया। उन्होंने कहा,

"टूर्नामेंट के पहले भाग की तुलना में टीम में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं, हालांकि हमारे लिए सबसे बड़ा प्लस यह है कि Shreyas Iyer टीम में वापस आ गया है। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और वह पिछले कुछ सीजनों से लगातार हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हम उसे इस सीजन में खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं।"

हमारे ज्यादातर खिलाड़ी खेल रहे थे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

कोरोना वायरस के चलते भारत में शुरु हुए आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था। लेकिन अब यूएई लेग में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 22 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ एक बार फिर अपने कार्यक्रम की शुरुआत करेगी। मोहम्मद कैफ ने कहा,

"आईपीएल के पहले हाफ के बाद एक बड़ा ब्रेक मिला है, लेकिन हम भाग्यशाली हैं कि ज्यादातर खिलाड़ी नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। हमारे पास एक अच्छी तरह से संतुलित टीम है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अनुभव वाले खिलाड़ी और घरेलू खिलाड़ी हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पहला मैच हमारे लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। पहले मैच में हमारा प्रदर्शन हमारे लिए गति निर्धारित करेगा।"

यूएई में अच्छे प्रदर्शन के साथ बढ़ेंगे आगे

Shreyas Iyer

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में खेले गए 8 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की थी। वहीं 2 में हार का सामना किया था। अंक तालिका में फ्रेंचाइजी नंबर-1 पर काबिज है। कैफ ने आगे कहा,

"हमने भारत में अच्छा खेला और अब हमें यहां यूएई में अपने प्रदर्शन को आगे बढ़ाना है। आईपीएल के पहले हाफ की तुलना में कुछ खिलाड़ियों की भूमिकाएं बदल सकती हैं क्योंकि यहां स्थितियां अलग हैं। टूर्नामेंट के दूसरे भाग में हमें नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। हम अगले कुछ दिनों में यहां की परिस्थितियों के अभ्यस्त होने और कुछ अभ्यास मैच खेलने की कोशिश कर रहे हैं।"

मोहम्मद कैफ श्रेयस अय्यर आईपीएल 2021 यूएई लेग