Team India vs New Zealand के बीच गुरुवार सुबह पहले टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे इस मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को डेब्यू कैप सौंपी गई है। पहले मैच में वह प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली की जगह खेलते नजर आएंगे। हालांकि अय्यर के डेब्यू से पहले पूर्व चयनकर्ता जतिन परांजपे ने अय्यर की तारीफ करते हुए बताया था कि वह रेड बॉल क्रिकेट में बहुत ही अच्छे बल्लेबाज हैं।
रेड बॉल क्रिकेट के अच्छे प्लेयर हैं Shreyas Iyer
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहले मैच का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह Shreyas Iyer को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला है। अय्यर ने सफेद गेंद से तो अपनी ताकत दिखाई है, लेकिन लाल गेंद से उनका जलवा दिखाना बाकी है। पूर्व चयनकर्ता जतिन परांजपे ने बताया है कि अय्यर रेड बॉल क्रिकेट के भी शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने एमसीए बीकेसी में संवाददाताओं से कहा,
"हमने उन्हें (श्रेयस) वाइट बॉल क्रिकेट खेलते देखा है, इसलिए मुझे लगता है कि अधिकांश लोग यह नहीं जानते हैं कि वह वास्तव में एक अच्छा रेड बॉल प्लेयर है, एक आधुनिक लाल गेंद का खिलाड़ी और एक आक्रामक लाल गेंद का खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि घरेलू सरजमीं पर डेब्यू करना किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी अनुकूल है और यह श्रेयस के लिए भी फायदेमंद होगा।"
किस्मत से मिला है अय्यर को ये मौका
पूर्व चयनकर्ता ने आगे कहा कि Shreyas Iyer को ये मौका किस्मत से मिला है। असल में विराट की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल के नंबर-4 पर खेलने की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन मैच से पहले केएल राहुल रुल्ड आउट हो गए और गिल को मयंक के साथ ओपनिंग के लिए चुना गया। इसके बाद अय्यर को विराट की जगह नंबर-4 पर खेलने के लिए डेब्यू कैप सौंपी गई। जतिन परांजपे ने कहा,
"यह एक बहुत बड़ा मौका है, इसमें कोई संदेह नहीं है। यह उन्हें किस्मत से मिला है, किसी और के लिए कुछ बदकिस्मती, लेकिन यह वैसे ही जाता है। भारतीय टीम अगर वे तीन स्पिनरों को खिलाते हैं, तो मुझे लगता है कि यह और भी फायदेमंद होगा क्योंकि वह इसके अनुकूल ट्रैक पर खेलने वाले हैं।"
अय्यर के फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड
Team India के लिए सीमित ओवर क्रिकेट खेल चुके Shreyas Iyer का इंतजार खत्म हुआ और अब उन्हें कानपुर टेस्ट मैच में रेड बॉल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिलने वाला है। अब यदि श्रेयस अय्यर के फर्स्ट क्लास आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने 54 मैचों में 52.18 के औसत व 81.54 की स्ट्राइक रेट से 4592 रन बनाए हैं। अय्यर के बल्ले से इस दौरान 12 शतक व 23 अर्धशतक देखने को मिले हैं।
यहां देखें वीडियो
🎥 A moment to cherish for @ShreyasIyer15 as he receives his #TeamIndia Test cap from Sunil Gavaskar - one of the best to have ever graced the game. 👏 👏#INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/kPwVKNOkfu
— BCCI (@BCCI) November 25, 2021