Shreyas Iyer को मौका ने देकर अजीत अगरकर ने कर दी बड़ी गलती, अब इंग्लैंड दौरे पर भुगतनी पड़ेगी गलती
Published - 24 May 2025, 06:25 PM

Table of Contents
Shreyas Iyer: बीसीसीआई ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा के बाद अब टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल हैं और उप-कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बनाया गया है। 18 खिलाड़ियों की स्क्वॉड में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। कई खिलाड़ियों को अच्छी परफॉर्मेंस का भी ईनाम मिला है।
लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट, टीम इंडिया और आईपीएल में अच्छा परफॉर्म करने वाले खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम में नहीं चुना गया है। जिसका खामियाजा टीम को इंग्लैंड में भुगतना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें- बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को दे दी बड़ी जिम्मेदारी, केएल राहुल की जगह पर बनी बात
Shreyas Iyer को नहीं मिला इंग्लैंड सीरीज में मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से टेस्ट सीरीज खेली जानी है। ये सीरीज 5 मैचों के लिए है। जिसके लिए 18 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसमें मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम शामिल नहीं है। जिसपर फैंस ने हैरानी जताई है। जब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से अय्यर को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि खिलाड़ी ने डोमेस्टिक लेवल पर अच्छा परफॉर्म किया है। लेकिन मौजूदा समय में उनकी टीम में जगह नहीं बन रही है। अजीत अगरकर ने कहा कि 'श्रेयस ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया और वनडे क्रिकेट में काफी अच्छा खेल दिखाया है, लेकिन इस समय टेस्ट टीम में उनके लिए कोई जगह नहीं है'।
घरेलू क्रिकेट में Shreyas Iyer ने किया कमाल
मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की पिछले एक साल में परफॉर्मेंस पर नजर डाले, तो उन्होंने हर फॉर्मेट में शानदार परफॉर्म किया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई के लिए 480 रन बनाए हैं। साथ ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 345 रन और विजय हजारे ट्रॉफी में लगभग 131 की स्ट्राइक रेट से 325 रन बनाए हैं। सिर्फ ये ही नहीं खिलाड़ी को जब चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिला, तो खिलाड़ी ने वहां पर भी कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए 400 से ज्यादा रन बनाए हैं।
कैसा रहा Shreyas Iyer का टेस्ट करियर
श्रेयस अय्यर ने साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में टेस्ट डेब्यू किया था। जहां पर उन्होंने पहले ही मैच में शतक लगाया था। खिलाड़ी को साल 2024 में अनुशासनहीनता की बात कहकर टीम से बाहर किया गया था। लेकिन खिलाड़ी ने अपनी परफॉर्मेंस के दम पर टीम में वापसी की है। अब तक वो टीम इंडिया के लिए कुल 14 टेस्ट की 24 पारियों में 36.86 की औसत से 811 रन बना चुके हैं। इसमें 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक भी शामिल है।
ये भी पढ़ें- इन तीन खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ मिलेगा डेब्यू का मौका