श्रेयस अय्यर चोटिल, ऐसे में भारत को मिला नया ODI उपकप्तान, अब इस खिलाड़ी के सिर होगा ये कार्यभार
Published - 03 Nov 2025, 04:34 PM | Updated - 03 Nov 2025, 04:42 PM
Table of Contents
भारतीय टीम को अगले कुछ महीने में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। इस वक्त भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज और टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोटिल है और वह रिकवरी के दौर से गुजर रहे हैं। लेकिन उनकी टीम में वापसी कब होगी इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
आने वाली वनडे सीरीज को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम की उप- कप्तानी की जिम्मेदारी इस खिलाड़ी को दी जा सकती है। आखिर कौन है वह खिलाड़ी और किस खिलाड़ी को भारतीय टीम की उप कप्तानी दी जा सकती है चलिए उस पर विस्तार से आपको बताते हैं।
चोटिल Shreyas Iyer की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकती है टीम इंडिया की उप कप्तानी
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भारत की टीम का उप कप्तान बनाया गया था। श्रेयस अय्यर ने वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले भी खेले, लेकिन तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान कैच लेने के बाद श्रेयस अय्यर बुरी तरह से चोटिल हो गए।
फिलहाल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अस्पताल में है। कब उनकी भारतीय टीम में वापसी होगी इसको लेकर कोई भी विस्तृत रूप से जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में आने वाली वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर की जगह किसी और को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : फ्लॉप प्रदर्शन के चलते अफ्रीका टी20 सीरीज से ड्रॉप किये जायेंगे शुभमन गिल, अब ये खिलाड़ी नया टी20 उपकप्तान
केएल राहुल को मिल सकती है टीम की उप कप्तानी
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल होने पर केएल राहुल को भारत की वनडे टीम का नया उप कप्तान बनाया जा सकता है। उनके कंधों पर यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। केएल राहुल इससे पहले भारत की वनडे टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में अपनी कप्तानी में टीम को सीरीज भी जितायी थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जब भारतीय टीम के उप कप्तान का ऐलान हुआ था तो उसमें केएल राहुल को नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन अब उनकी गैर मौजूदगी में टीम की उप कप्तानी केएल राहुल ही संभालते हुए नजर आ सकते हैं।
कैसा रहा है केएल राहुल का बतौर कप्तान रिकॉर्ड
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का बतौर भारतीय कप्तान अगर रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए तीन टेस्ट मैच में कप्तानी की है। जिसमें दो टेस्ट में जीत हुई है और एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
इसके अलावा उन्होंने 12 वनडे मैचों में भी भारतीय टीम की कमान संभाली है जिसमें 8 में जीत मिली और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक T20 मुकाबले में एक जीत उनके नाम है। कुल मिलाकर 16 मुकाबले में उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी की है जिसमे 11 में जीत मिली और 5 में हार का सामना करना पड़ा है।