श्रेयस अय्यर की एशिया कप 2025 में होने जा रही सरप्राइज एंट्री, इस स्टार बल्लेबाज की जगह मौका देने को मजबूर अगरकर

Published - 23 Aug 2025, 12:12 PM | Updated - 23 Aug 2025, 12:22 PM

Shreyas Iyer , Asia Cup 2025, ajit Agarkar  , team india

Shreyas Iyer : श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम में नहीं चुना गया था। उन्हें न चुनने के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर पर सवाल उठ रहे थे। दोनों को इसके लिए कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स लेकर फैंस की आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है।

इन बयानबाजी और आलोचनाओं के बीच श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के एशिया कप 2025 में एंट्री के संकेत मिल रहे हैं। उनके इस टूर्नामेंट में सरप्राइज़ एंट्री होने के रास्ते खुलते हुए नजर आ रहे हैं। किस खिलाड़ी की जगह उनको मौका मिल सकता है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Shreyas Iyer की एशिया कप में होगी सरप्राइज एंट्री!

पहले जानते हैं कि किस खिलाड़ी की जगह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की एंट्री होगी? दरअसल, एशिया कप 2025 के नज़दीक आते ही शुभमन गिल को लेकर एक चिंताजनक खबर आ रही है। एशिया कप से पहले प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी शुरू होने वाली है।

इस टूर्नामेंट में भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल नॉर्थ ज़ोन टीम की कप्तानी करने वाले थे। उन्हें 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल भी किया गया है। लेकिन, इस बीच क्रिकबज से लेकर दैनिक जागरण की ओर से आ रही रिपोर्टों के अनुसार, वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

शुभमन गिल पूरी तरह से नहीं हैं फिट

इंग्लैंड के खिलाफ पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन के बाद गिल को नॉर्थ ज़ोन टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन, हाल ही में उनके ब्लड टेस्ट के बाद, फिजियो ने बीसीसीआई को रिपोर्ट भेजकर गिल को दलीप ट्रॉफी में हिस्सा न लेने की सलाह दी है।

हालाँकि, यह भी बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में चिंता की कोई बात नहीं है। गिल की अनुपस्थिति में उप-कप्तान अंकित कुमार टीम की कमान संभाल सकते हैं। हालाँकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

दलीप ट्रॉफी के बाद गिल 2025 एशिया कप से भी हो सकते हैं बाहर

बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) एशिया कप में उप-कप्तान की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं। ऐसे में दुलीप ट्रॉफी के अलावा शुभमन गिल एशिया कप 2025 भी मिस कर सकते हैं। इसलिए पूरी संभावना है कि एशिया कप 2025 में टीम इंडिया में उनकी जगह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मौका दिया जा सकता है।

ऐसा इसलिए क्योंकि गिल की तरह अय्यर (Shreyas Iyer) भी टी20 में एंकर (पारी संभालने वाले) और पावर-हिटर (तेज स्कोर बनाने वाले) दोनों भूमिकाएं निभा सकते हैं, क्योंकि टीम की जरूरत और खेल की परिस्थितियों के हिसाब से उनका रोल बदल सकता है। जिस तरह की खबरें गिल को लेकर सामने आ रही हैं अगर उन्हें ज्यादा तकलीफ होती है तो अक्टूबर में वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए बोर्ड उन्हें रेस्ट दे सकता है।

ये भी पढिए : एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश ने किया 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, KKR के स्टार बल्लेबाज को सौंपी कप्तानी

अय्यर ले सकते हैं शुभमन गिल की जगह

जब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का चयन नहीं हुआ था तो मुख्य चयनकर्ता ने तर्क दिया था कि वह एक शानदार बल्लेबाज हैं। लेकिन उनका चयन इसलिए नहीं किया गया क्योंकि टीम उन्हें अभी खुद को और साबित करने की जरूरत है। लेकिन अब जबकि गिल फिट नहीं हैं तो बीसीसीआई के पास मौका है कि वह अय्यर को मौका दे और उन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में जोड़ दे।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आईपीएल 2025 में 17 पारियों में 175 के स्ट्राइक रेट और 50 की औसत से कुल 604 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स को 11 साल बाद फाइनल में भी पहुँचाया।

अय्यर का अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अब तक भारत के लिए 51 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1104 रन निकले हैं। उनका औसत 30 और स्ट्राइक रेट 136 का रहा है। उन्होंने 8 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी, जो उनके आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में से एक था।

एशिया कप में भारत के मैच का शेड्यूल

एशिया कप 2025 9 सितंबर से शुरू हो रहा है। भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया अपना दूसरा मैच 14 सितंबर को खेलेगी। फिर भारतीय टीम 19 सितंबर को तीसरा ग्रुप स्टेज मैच खेलेगी। इस टूर्नामेंट के लिए भारत 4 या 5 सितंबर को दुबई जाएगा.

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जयसवाल

ये भी पढिए : श्रेयस अय्यर के वनडे कप्तान बनने वाली बात निकली झूठी, खुद BCCI सचिव ने ऐसा बयान देकर करोड़ों फैंस का तोड़ा दिल

Tagged:

shubman gill team india shreyas iyer Ajit Agarkar cricket news Asia Cup 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

शुभमन गिल को उनके ब्लड टेस्ट के बाद फिजियो ने दुलीप ट्रॉफी में हिस्सा न लेने की सलाह दी है। हालांकि, रिपोर्ट में कोई गंभीर बात नहीं बताई गई है।

अगर शुभमन गिल बाहर होते हैं, तो उनके स्थान पर श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किए जाने की पूरी संभावना है।