IPL 2021: पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर, दिल्ली कैपिटल्स के को-ऑनर ने ट्वीट के जरिए दिया संकेत

author-image
Shilpi Sharma
New Update
shreyas-iyer-ipl

भारत-इंग्लैंड (INDvsENG) के खिलाफ खेले पहले मुकाबले में श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) बुरी तरह से चोटिल हो गए थे, और फिटनेस को लेकर अब आईपीएल फ्रेंचाइजी की तरफ से बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल इंजरी के बाद अय्यर वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. यह खबर को ईएसपीएन ने 24 मार्च को ही कंफर्म कर दिया था. ऐसे में उनके आईपीएल में खेलने को लेकर कई तरह की कश्मकश जारी थी.

अय्यर के आईपीएल 2021 में खेलने पर आई बड़ी अपडेट

shreyas iyer

हालांकि अब दिल्ली कैपिटल्स के को-ऑनर ने अब अय्यर के कंधे की चोट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि, दिल्ली के कप्तान की चोट बेहद गंभीर है, और साथ ही उन्होंने ट्वीट के जरिए ये संकेत भी दिए हैं कि, इस साल वो आईपीएल 2021 (IPL 2021) से बाहर हो सकते हैं. इसके पीछे की वजह उनके कंधे की चोट है, जो इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें पहले वनडे मैच में फिल्डिंग के दौरान बुरी तरह से लगी है.

दरअसल पहले वनडे में बेयरस्टो के शॉट्स को रोकने के लिए 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) ने बाएं तरफ से कवर डाइव मारी थी, और इस दौरान उनका कंधा डिसलोकेटेड हो गया था, जिसके चलते उन्हें तुरंत ड्रेसिंग रूम में जाना पड़ा था.

दिल्ली कैपिटल्स के को-ऑनर पार्थ जिंदल ने अय्यर को लेकर दिया ये बयान

publive-image

दरअसल 9 अप्रैल से आईपीएल की शुरूआत हो रही है, लेकिन उससे पले भारतीय टीम के साथ ही आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) को कप्तान के तौर पर बड़ा झटका लगा है, और अब उनके कंधे की सर्जरी की बात कही जा रही. हालांकि इस साल अय्यर आईपीएल के 14वां सीजन से भी बाहर हो सकते हैं, और फ्रेंचाइजी ने कहीं न कहीं इसके संकेत दे दिए हैं.

हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के को-ऑनर पार्थ जिंदल (parth jindal) ने इसके बारे में ऑफिशियल जानकारी साझा करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुे लिखा है कि,

"मैं अपने कप्तान श्रेयस अय्यर की हालत के लिए काफी दुखी और निराश हूं, आप मजबूत बने रहें कप्तान. उम्मीद करता हूं कि आप बहुत जल्दी सेहदमंद हो जाएं. मुझे पूरा यकीन है कि आप और ज्यादा मजबूत बनकर उभरेंगे. टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत को आपकी जरूरत है."

ऋषभ पंत संभाल सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स की कमान

publive-image

सह-मालिक के इस बयान से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि, उन्होंने अय्यर को अपनी फिटनेस पर ध्यान देने की पूरी छूट दे दी है. हालंकि वो इस साल दिल्ली की तरफ से खेलेंगे या नहीं अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है. फिलहाल श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) यदि इस सीजन से बाहर होते हैं, तो दिल्ली टीम की कमान श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में उपकप्तान विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) संभाल सकते हैं. हालांकि अभी तक दिल्ली की ओर से इस तरह की किसी भी खबर को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट जारी नहीं की गई है.

ऋषभ पंत श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स इंडियन प्रीमियर लीग 2021