Shreyas Iyer नई फेंचाइजी के कप्तान बनने को तैयार! दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ने की कर चुके हैं तैयारी

Published - 29 Oct 2021, 06:14 PM

IPL 2022 : मैगा ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर होगी SRH की नजर, अपने इस पुराने प्लेयर को जोड़ सकती है...

आईपीएल 2020 में अपनी कप्तानी में दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) को फाइनल तक पहुंचाने वाले पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) को लेकर एक के बाद एक बड़ी खबरें सामने आ रही हैं. आगामी सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है. ऐसे में कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात की जा सकती है. जिसे लेकर अभी से ही चर्चाएं जारी हैं. लेकिन, श्रेयस अय्यर को लेकर क्या खबरें सामने आ रही हैं इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

खुद को नीलामी में उतारने चाहते हैं दिल्ली के कप्तान

Shreyas iyer IPL 2022 Auction

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वो दिल्‍ली कैपिटल्‍स को छोड़ने की तैयारी में हैं. माना जा रहा है कि वो अभी भी टीम की कप्तानी करना चाहते हैं और इस साल दो नई टीमें इस लीग में हिस्सा ले रही हैं. यानी कि अब एक साथ 8 नहीं बल्कि 10 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी. ये बड़ा कारण है कि दिल्ली के कप्तान रहे टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर मेगा ऑक्शन में अपना नाम देना चाहते हैं.

आईपीएल 2021 के पहले में श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए थे. इसके बाद उनकी गैर मौजूदगी में टीम के कप्तानी का जिम्मा युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर सौंपा गया था. लेकिन, पहला चरण कोराना की वजह से बीच में ही बीसीसीआई को स्थगित करना पड़ा था. इसके बाद बाकी बचे 31 मैच यूएई में खेले गए थे. जिसमें उन्होंने वापसी की थी.

पंत के होते हुए दिल्ली के लिए फिर से कप्तानी करने के संभावना बेहद कम

Delhi Capitals-Shreyas iyer

हालांकि दूसरे चरण में अय्यर की वापसी के बाद भी पंत को ही दूसरे चरण में भी मेजबानी का अधिकार दिया गया था. पंत की कप्‍तानी में भी इस साल दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन किया था. यहां तक कि टीम प्लेऑफ में भी पहुंची थी. लेकिन, फाइनल में केकेआर से मिली शिकस्त के बाद ऐसा दिल्ली के आईपीएल 2021 के खिताब जीतने का सपना टूट गया था.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) दिल्ली टीम का नेतृत्व करना चाहते थे. लेकिन, ऋषभ पंत की कप्तानी के बाद इस तरह की संभावनाएं बेहद कम नजर आ रही हैं. इसलिए वो नई फ्रेंचाजियों को डेब्यू करते हुए देख वो खुद को नीलामी में उतारना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2022: Hardik Pandya को आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस नहीं करेगी रिटेन! अय्यर भी नहीं होंगे दिल्ली का हिस्सा!

Tagged:

IPL 2022 shreyas iyer Delhi Capitals IPL 2022 Auction