वर्ल्ड कप 2023 की 15 सदस्यीय टीम में इस चोटिल खिलाड़ी को अजीत अगरकर ने दी एंट्री, रोहित शर्मा ने किया कंफर्म!

Published - 06 Aug 2023, 09:46 AM

shreyas iyer in plan of team india for world cup 2023 said rohit sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल एशिया कप की तैयारियों में लगी हुई है. एशिया कप के बाद टीम इंडिया वनडे विश्व कप में व्यस्त हो जाएगी. इस बार विश्व कप भारत में ही हो रहा है इसलिए भारतीय टीम पर बेहतर प्रदर्शन का अतिरिक्त दबाव भी है. बतौर कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी ये विश्व कप काफी महत्वपूर्ण है.

अगर टीम इंडिया इस विश्व कप को जीतने में सफल नहीं रही तो फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी के साथ ही टीम में उनकी जगह भी खतरे में आ जाएगी. इसलिए विश्व कप के लिहाज से टीम कैसी हो इस पर भारतीय कप्तान काफी सावधानी से नजर बनाए हुए हैं. इसी बीच उनका एक बयान काफी वायरल हो रहा है.

विश्व कप खेल सकता है ये बल्लेबाज

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इंजरी की वजह से लंबे समय से टीम से बाहर हैं. संभावना ये भी जताई जा रही है कि वे एशिया कप और विश्व कप से भी बाहर रह सकते हैं. लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रेयस अय्यर पर बयान देते हुए कहा है कि, 'श्रेयस अय्यर काफी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं इसलिए हम विश्व कप के लिए उन्हें टीम इंडिया में देख रहे हैं.' बता दें कि इंजरी के बाद श्रेयस अय्यर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिकवरी कर रहे हैं.

क्यों टीम इंडिया के लिए अहम है श्रेयस अय्यर?

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पिछले एक डेढ़ साल के अंदर भारतीय टीम के मध्यक्रम की रीढ़ बनकर उभरे हैं. 28 साल के मुंबई के इस बल्लेबाज ने 2022 में भारतीय टीम की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और टीम की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई थी. स्ट्राइक रोटेट करने के साथ ही बड़े शॉट लगाने की क्षमता रखने वाले श्रेयस अय्यर ने 2022 में 17 मैचों में 55.69 की औसत से 724 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक और 1 शतक निकला था.

श्रेयस अय्यर का ऐसा रहा करियर

Shreyas Iyer

टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम के अगले कप्तान माने जा रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने करियर की शुरुआत 2017 में की थी. अबतक वे 10 टेस्ट मैचों में 666, 42 वनडे में 1631 और 49 टी 20 में वे 1043 रन बना चुके हैं. टेस्ट में 1 शतक और 5 अर्धशतक, वनडे 2 शतक और 14 अर्धशतक तथा टी 20 में 7 अर्धशतक उन्होंने लगाए हैं.

ये भी पढ़ें- ईशान किशन ने लाइव इंटरव्यू में तिलक वर्मा के साथ की बदतमीजी, चुपचाप सुनता रहा युवा खिलाड़ी, VIDEO देख रो देंगे आप

Tagged:

Ajit Agarkar shreyas iyer Rohit Sharma World Cup 2023 team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.