श्रेयस अय्यर ने सेलेक्टर्स के मुंह पर जड़ा तमाचा, ईरानी ट्रॉफी में धुंआधार फिफ्टी जड़ टीम इंडिया में वापसी का ठोका दावा

Published - 01 Oct 2024, 09:19 AM

श्रेयस अय्यर ने सेलेक्टर्स के मुंह पर जड़ा तमाचा, ईरानी ट्रॉफी में धुंआधार फिफ्टी जड़ टीम इंडिया में...

Shreyas Iyer: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रेस्ट ऑफ इंडिया और मुंबई की टीम के बीच ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) का मुकाबला खेला जा रहा है। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) मुंबई टीम के कप्तान हैं तो वहीं ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) शेष भारत टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम के पहले कुछ विकेट जल्दी गिर गए लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला बल्कि फॉर्म में वापसी के संकेत भी दे दिए हैं। उन्होंने 57 रन की धुंआधार पारी खेलते हुए सेलेक्टर्स को आइना दिखा दिया है।

Shreyas Iyer ने जड़ा अर्धशतक

ईरानी कप 2024 के इस मुकाबले में अय्यर ने मुंबई की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए शेष भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 84 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। उनकी ये पारी इसलिए भी खास रही क्योंकि एक समय मुंबई इस मैच में कठिन परिस्थितियों में थी। टीम ने अपने 3 विकेट 37 के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर टीम को संभाला।

मुंबई की खराब शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 6 रनों के स्कोर पर टीम ने पृथ्वी शॉ के रूप में अपना पहला विकेट गवां दिया था। उन्होंने 7 गेंदों में 4 रन बनाए। इसके बाद आयूष म्हात्रे और हार्दिक तोमोरे भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। आयूष 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो हार्दिक अपना खाता भी नहीं खोल पाए। शेष भारत की टीम की तरफ से मुकेश कुमार, यश दयाल और सारांश सिंह ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।

Shreyas Iyer ने दिए वापसी के संकेत

पिछली दो घरेलू पारियों में श्रेयस अय्यर के बल्ले से लगातार दो अर्धशतक देखने को मिले हैं। दलीप ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले की दूसरी पारी में इंडिया बी के खिलाफ 50 रनों की पारी खेली थी। इसी के साथ उन्होंने अपनी वापसी के संकेत दे दिए हैं। पिछले काफी समय से अय्यर टीम इंडिया से बाहर थे। घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला शांत था। लेकिन अगर वह अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखते हैं तो अय्यर जल्द ही भारतीय टीम में अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः सरफराज खान के शुरू हुए बुरे दिन, बांग्लादेश के बाद अब इस खेले जा रहे घरेलू टूर्नामेंट की प्लेइंग-XI में भी नहीं मिली जगह

यह भी पढ़ेंः IND vs BAN: 2 दिन में बांग्लादेश का सफाया कर भारत ने जीता कानपुर टेस्ट, तो टीम इंडिया की फैंस ने खूब तारीफ

Tagged:

irani cup 2024 Rest Of India vs Mumbai shreyas iyer
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.