Shreyas Iyer: साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. भारतीय टीम ने यह टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म की. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अमूमन सभी भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. लेकिन जिस खिलाड़ी के प्रदर्शन की सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो हैं श्रेयस अय्यर. ऐसा इसलिए क्योंकि 29 साल के इस खिलाड़ी ने बेहद निराशाजनक बल्लेबाजी की. लेकिन अब अय्यर ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी लय वापस हासिल कर ली है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींच लिया है. कैसी रही उनकी ये पारी, आइये जानते हैं.
Shreyas Iyer ने रणजी में मचाया भौकाल
मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)ने 31, 6, 0 और नाबाद 4 रन बनाए थे. इस खराब प्रदर्शन के बाद अपनी लय वापस पाने के लिए उन्होंने अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला किया, जो बिल्कुल सही साबित हुआ। टीम इंडिया के मध्यक्रम के खिलाड़ी ने टेस्ट में वनडे जैसी बल्लेबाजी कर सभी को चौंका दिया है. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी कर अपना नाम हर किसी की जुबां पर चढ़ा दिया. अय्यर ने आंध्र के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की और 48 रन की पारी खेली.
अय्यर ने खेली 48 रनों की पारी
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने रणजी ट्रॉफी में आंध्र के खिलाफ 100 के स्ट्राइक रेट से 48 गेंदों में 7 चोक की मदद से 48 रन की पारी खेली. हालाँकि ये पारी चोटी थी. लेकिन इसका इम्पैक्ट काफी शानदार था. ऐसा इसलिए क्योंकि अय्यर ने यह पारी टेस्ट मैच की तरह नहीं बल्कि वनडे क्रिकेट की तरह खेली है. इसका अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है.
आपको बता दें कि 29 वर्षीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए रणजी मैच खेलने का फैसला किया है. अगर वह अगली पारी में भी ऐसा ही प्रदर्शन दिखाते हैं तो वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जरूर शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में Shreyas Iyer का प्रदर्शन
भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की पिछली 9 पारियों पर नजर डालें तो चौंकाने वाले आंकड़े आए हैं. उन्होंने टेस्ट की 9 पारियों में 4*, 0, 6, 31, 26, 0, 12, 4, 29* रन बनाए हैं. अय्यर के ओवरऑल टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए कुल 11 टेस्ट खेले हैं. जिनके 17 पारियों में 707 रन बने हैं. अब तक उनके बल्ले से सिर्फ एक शतक निकला है.