श्रेयस अय्यर को बड़ी जिम्मेदारी, संजू- यशस्वी की वापसी, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय टीम फिक्स
Published - 09 Aug 2025, 05:44 PM

Table of Contents
Shreyas Iyer: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ चुकी है। इस बार बोर्ड श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम में बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है तो संजू सैमसन और बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को एक बार फिर वनडे टीम में वापसी का मौका दे सकते हैं।
बता दें कि, यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच टेस्ट मैच की सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और बल्ले से खूब रन बटोरे थे। अब यशस्वी वही कारनाम नीली रंग की जर्सी में करते दिखाई दे सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं उन 15 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है।
Shreyas Iyer को मिली बड़ी जिम्मेदारी!
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम का कप्तान बना सकती है।
श्रेयस वनडे टीम के लिए काफी वर्षों से धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए बतौर कप्तान 600 से अधिक रन बनाए थे। इसके चलते अय्यर (Shreyas Iyer) को अब ब्लैककैप्स के खिलाफ खेली जाने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
बता दें कि, अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। अब उन्हें कप्तानी का तोहफा बीसीसीआई द्वारा दिया जा सकता है।
संजू- यशस्वी की वापसी!
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और अभी तक वह एकदिवसीय टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
संजू ने भारत के लिए 16 वनडे मैच की 14 पारियों में 56.7 की औसत से 510 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। वहीं, दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल को भी वनडे टीम में दोबारा शामिल किया जा सकता है।
दरअसल, यशस्वी ने इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था, लेकिन एक मैच बाद ही उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। मगर इंग्लैंड दौरे पर यशस्वी की फॉर्म देखने के बाद उन्हें एक बार फिर वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है।
भारत का दौरा करेगी कीवी खिलाड़ी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत अगले साल जनवरी में खेली जाएगी। तीन दिवसीय श्रृंखला का पहला मुकाबला 11 जनवरी को वडोदरा के कोटंबी स्टेडियम में खेला जाएगा।
वहीं, श्रृंखला का दूसरा मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 14 जनवरी को होगा। जबकि सीरीज का आखिरी और रोमांचक मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ने अपनी-अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि अगर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम का कप्तान बनाया जाता है तो टीम का प्रदर्शन किस तरह का रहने वाला है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का फुल स्क्वाड:
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), विराट कोहली, Shreyas Iyer (कप्तान), हार्दिक पंड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी स्क्वाड की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। ऊपर बताई गई टीम हाल की घटनाओं के आधार पर ही बनाई गई है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज का शेड्यूल:
मैच | तारीख | स्थान | समय (IST) |
पहला वनडे | 11 जनवरी, 2026 | कोटंबी स्टेडियम, वडोदरा | दोपहर 1:30 बजे |
दूसरा वनडे | 14 जनवरी, 2026 | निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट | दोपहर 1:30 बजे |
तीसरा वनडे | 18 जनवरी, 2026 | होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर | दोपहर 1:30 बजे |
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर