श्रेयस अय्यर पर फिर मेहरबान हुए गंभीर, सौंपी टीम की कप्तानी, ईशान-पडिक्कल और केएल भरत की हुई वापसी

Published - 15 Aug 2024, 07:28 AM

Shreyas Iyer पर फिर मेहरबान हुए गंभीर, सौंपी टीम की कप्तानी, ईशान-पडिक्कल और केएल भरत की हुई वापसी

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्टेक्ट से हटा दिया था। घरेलू टूर्नामेंट की अनदेखी करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी। लेकिन अय्यर ने फिर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम को चैंपियन बनाया। साथ ही रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में मुंबई की ओर से खेलते हुए भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच बने, जिन्हें अय्यर का गुरु कहा जाता है। ऐसे में 29 वर्षीय बल्लेबाज की टीम इंडिया में वापसी हुई।

Shreyas Iyer को श्रीलंका के खिलाफ मिला मौका

  • कोच गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर( Shreyas Iyer) को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया में मौका दिया था। हालांकि वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था।
  • लेकिन उसके बावजूद अब अय्यर को 5 सितंबर से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी 2024-25 के लिए कप्तानी सौंपी गई है।
  • अय्यर को डी टीम की कप्तानी मिली है। आपको बता दें कि बुधवार 14 अगस्त को बीसीसीआई ने घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के लिए चार टीमों के दस्तों की घोषणा की।

दलीप ट्रॉफी के लिए सौंपी गई कप्तानी

  • आपको पता ही है कि बीसीसीआई ने पहले ही बता दिया था कि टीम इंडिया के खिलाड़ी इस बार दलीप ट्रॉफी में भी खेलते नजर आएंगे।
  • इसी के चलते दलीप ट्रॉफी की टीम में स्टार खिलाड़ियों का चयन किया गया। इनमें शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।
  • बीसीसीआई ने चार टीमों की टीम की कप्तानी दी है। एक टीम की कमान चार अलग-अलग खिलाड़ियों को दी गई है।
  • शुभमन गिल के कंधों पर ए की कमान है। बी टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वर के हाथों में है, सी टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है और डी टीम की कमान श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer) के कंधों पर है।

डी टीम में यह स्टार खिलाड़ी भी शामिल

  • डी टीम की बात करें तो श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer) के अलावा चुन्नी की दलीप ट्रॉफी टीम में अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, ईशान किशन और देवदत्त पडिक जैसे खिलाड़ी हैं।
  • गौरतलब है कि अय्यर की तरह ही ईशान किशन को भी बीसीसीआई ने सैंडल कॉन्ट्रैक्टर से हटा दिया था।
  • लेकिन अब उनके पास घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया में वापसी करने का मौका होने वाला है

दलीप ट्रॉफी 2024-25 के पहले राउंड के लिए टीम डी इस प्रकार है:

टीम डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत की वापसी करेगी इस धाकड़ खिलाड़ी का करियर बर्बाद, 60 से भी ज्यादा की औसत से कूटता है रन

Tagged:

Duleep trophy 2024-25 shreyas iyer Gautam Gambhir
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.