Rishabh Pant: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। ये ग्रैंड इवेंट 24 और 25 नवंबर को जेद्दा, सउदी अरब में होने वाला है। नीलामी में धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और केएल राहुल (KL Rahul) की चर्चा सबसे ज्यादा है।
ऐसा माना जा रहा है कि ये दोनों खिलाड़ी सारे रिकॉर्ड तोड़ कर आईपीएल (IPL) के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा एक नाम और ऐसा है, जिस पर 30 करोड़ से ज्यादा की बोली लगाए जाने की संभावना जताई जा रही है। आखिर कौन है ये खिलाड़ी, चलिए आपको बताते हैं..
यह भी पढ़ेंः विराट-ऋषभ या बुमराह नहीं, पैट कमिंस को सता रहा है भारत के इस छुपे रुस्तम का डर, पर्थ टेस्ट से पहले दिया बयान
Rishabh Pant से मंहगा बिकेगा ये खिलाड़ी?
मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह कमाई के मामले में बाकी खिलाड़ियों से काफी आगे निकल सकते हैं। लेकिन जिस एक खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा बोली लग सकती है, वो है श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer)। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने श्रेयर अय्यर को मेगा ऑक्शन से पहले टीम से रिलीज कर दिया था।
अय्यर की कप्तानी में पिछली बार केकेआर चैंपियन बनी थी। यही वजह है कि मेगा ऑक्शन से पहले उनके नाम की इतनी चर्चा है। इस बार कई टीमों को अनुभवी कप्तान की जरूरत है। ऐसे में ये दिग्गज खिलाड़ी इस बार नीलामी में बड़ा उलटफेर कर सकता है।
श्रेयस अय्यर पर बोली लगा सकती है ये टीम
केकेआर का साथ छोड़ने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर अय्यर किस टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे? खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट सामने आने से पहले ही अय्यर को लेकर चर्चाएं शुरु हो गई थी कि वह दिल्ली की टीम में वापसी कर सकते हैं। इसके लिए दिल्ली की टीम उन्हें मोटी रकम देने के लिए भी तैयार है। दूसरी तरफ डीसी ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी रिलीज कर दिया है। ऐसे में मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स श्रेयस अय्यर के लिए बड़ी लड़ाई लड़ सकती है।
2 करोड़ रुपये होगा श्रेयस अय्यर का ब्रेस प्राइज
श्रेयस अय्यर को केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन मेगा ऑक्शन में उन्हें इससे दुगनी रकम मिलना तय है। इस बार उनका बेस प्राइज 2 करोड़ है। आईपीएल 2022 (IPL 2022) की मेगा नीलामी से पहले भी अय्यर ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था। हालांकि इस बार उनके साथ चैंपियन कप्तान का टैग लगा होगा।