श्रेयस अय्यर की हुई बल्ले-बल्ले, एक साथ वनडे-टी20 और टेस्ट फॉर्मेट में मिली बड़ी जिम्मेदारी
Published - 08 Aug 2025, 04:47 PM | Updated - 08 Aug 2025, 04:48 PM

Table of Contents
Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल एक के बाद एक सीरीज खेलनी है। टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया को कई अहम सीरीज खेली हैं। इस साल एशिया कप 2025 का आयोजन होना है। तो अगले साल आईसीसी टी-20 विश्वकप खेला जाना है। भारतीय टीम वनडे विश्वकप की भी तैयारी कर रहा है। वहीं, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत हो चुकी है।
भारतीय टीम के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। उनको एक साथ टेस्ट, वनडे और टी-20 में बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। उन्होंने पिछले काफी समय से अपनी बल्लेबाजी के साथ ही कप्तानी से भी खूब प्रभावित किया है। अब इसका ईनाम उन्हें मिलने वाला है। बोर्ड ने बल्लेबाज को लेकर बड़ा फैसला किया है।
Shreyas Iyer को लेकर आई बड़ी खबर

भारतीय टीम के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है। दरअसल, श्रेयस की क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में भारतीय टीम में वापसी हो सकती है। इसी साल उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
वहीं, उन्होंने आईपीएल में भी अच्छी फॉर्म का परिचय दिया था। बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं मिला। लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि श्रेयस की तीनों फॉर्मेट में वापसी हो सकती है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेयस अय्यर भारत के लिए सभी प्रारूपों में वापसी के लिए तैयार हैं, उन्हें टी20 एशिया कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में चुने जाने की संभावना है। वो टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेंट में खेल चुके हैं। लेकिन मौजूदा समय में उन्हें टेस्ट सीरीज में स्थान नहीं मिला था। लेकिन अब वो तीनों फॉर्मेंट में वापसी के लिए तैयार हैं।
दलीप ट्रॉफी में Shreyas Iyer को नहीं मिली कप्तानी
श्रेयस अय्यर को दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में वेस्ट जोन टीम में चुना गया है। लेकिन उनकी मौजूदगी के बाद भी बोर्ड ने ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को टीम की कप्तानी सौंपी है। इसके पीछे की वजह से बताई गई है कि उन्हें एशिया कप की स्क्वाड में चुना जाएगा।
वहीं, वो वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा बन सकते हैं। ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। श्रेयस अय्यर ने लगातार अपनी शानदार फॉर्म की वजह से टीम में वापसी की है और अब उन्हें तीनों फॉर्मेंट में जल्द ही खेलते देखा जा सकता है।
Shreyas Iyer ने टेस्ट डेब्यू में लगाया था शतक
भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) तीनों फॉर्मेंट का हिस्सा रहे हैं। टेस्ट फॉर्मेंट ने उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ऐतिहासिक स्टेडियन ग्रीन पार्क में डेब्यू किया था। जहां पर पहले ही मैच में खिलाड़ी ने शतक लगाया था। श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम के लिए 14 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 811 रन बनाए हैं। वहीं, 70 वनडे में उनके नाम 2845 रन और 51 टी-20 मैचों में बल्लेबाज ने 1104 रन बनाए हैं।
🚨 SHREYAS IYER IS COMING FOR ALL FORMATS 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 8, 2025
- Shreyas Iyer is set to comeback in all formats for India, He’s likely to be picked in T20 Asia Cup & Test series against West Indies. (TOI). pic.twitter.com/NaezzEiD16
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर