Shreyas Iyer: टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के फॉर्म में निरंतरता नहीं रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद से इस बल्लेबाज ने विश्व कप के पहले 6 मैचों में कोई बड़ी पारी नहीं खेली जिसके बाद टीम में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए श्रेयस तमाम आलोचकों का मुँह बंद कर दिया. मैच के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) प्रेस कांफ्रेंस करने आए थे जिसमें एक सवाल पर भड़क गए और उनका जवाब वायरल हो रहा है.
शॉर्ट बॉल आपकी समस्या है
मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस करने पहुँचे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से एक पत्रकार ने पूछा, विश्व कप की शुरुआत से ही शॉर्ट गेंद आपकी समस्या रही है. सवाल सुनते ही श्रेयस अय्यर भड़क गए. उन्होंने कहा, आप शॉर्ट गेंद को मेरी समस्या बता रहे हैं, इसका क्या मतलब है. क्या आपने मुझे पुल शॉर्ट पर स्कोर बनाते देखा है. मेरे दिमाग में शॉर्ट गेंद को लेकर कोई समस्या नहीं है. ये धारणा अप सभी ने फैलायी है.
Question:- Short ball has been a problem for you since the beginning of this World Cup?.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 3, 2023
Shreyas Iyer:- "When you say it's a problem for me, what do you mean - Do have seen I've scored on pull shot, you guys created this atmosphere. In my mind I have no problem in short ball". pic.twitter.com/MH9nsimErm
Shreyas Iyer को प्रॉब्लम तो है
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बेशक पत्रकार की शॉर्ट गेंद की समस्या वाली बात को घूमा दिया लेकिन सच्चाई तो यही है कि शॉर्ट गेंद उनकी समस्या है और वे इस विश्व कप में लगातार शॉर्ट गेंद पर आउट होते रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान भी उन्हें शॉर्च पिच गेंदों पर अभ्यास करते हुए देखा गया था.
श्रीलंका के खिलाफ खेली तूफानी पारी
पिछली 6 पारियों में सिर्फ 1 अर्धशतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जब श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए उतरे तो शुरुआत से ही अलग रंग में थे. भारतीय पारी में गिल ने 92 तथा विराट कोहली ने 88 रन जरुर बनाए लेकिन दर्शकों को सबसे ज्यादा रोमांचित श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)की 82 रनों की पारी ने किया. 56 गेंदों की इस पारी में श्रेयस ने 6 छक्के लगाए. इस पारी के दम पर ही भारत 357 के स्कोर तक ही पहुँच सकी. बता दें कि श्रीलंका को सिर्फ 55 रन पर समेटते हुए भारत ने ये मैच 302 रन के बड़े अंतर से जीता और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई.
ये भी पढ़ें- सूर्यकमार यादव होंगे बाहर, इस विस्फोटक खिलाड़ी की होगी वापसी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI